विशेष अभियान “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” NCSAM अंतर्गत खरगोन पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

विशेष अभियान “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” NCSAM अंतर्गत खरगोन पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

इन्हे भी जरूर देखे

विशेष अभियान “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” NCSAM अंतर्गत खरगोन पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

खरगोन–: – भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आम जन मानस में साइबर अपराधों के प्रति सजगता रखने हेतु विभिन्न माध्यमों से साइबर जागरूकता कैंपैन आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) के देश के समस्त राज्यों को प्रभावी स्तर पर साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से माह अक्टूबर में विशेष अभियान “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” NCSAM के रूप में मनाने हेतु निर्देशित किया गया है । NCSAM के अंतर्गत राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा माह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर प्रत्येक जिले को रूपरेखा अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 27.10.2025 को पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री बिट्टू सहगल व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत खरगोन साइबर सेल टीम से उनि दीपक तलवारे व सचिन चौधरी के द्वारा PG कॉलेज में मौजूद कुल लगभग 350 से अधिक छात्र-छात्राओ एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों से बचाव और व्यावहारिक उपायों के बारे में जानकारी दी गई ।
इसी के साथ बालिकाओं को सोशल मीडिया, इंटरनेट सर्फिंग के दौरान रखने वाली सावधानियों व दिन प्रतिदिन नई-नई तकनीकों से रूबरू होने पर सावधानी बरतने एवं जल्दबाजी में ठगी का शिकार न होने के बारे चेताया गया । साइबर ठगी से बचने का एकमात्र समाधान, इसके संबंध में जानकारी, सतर्कता और जागरूकता ही है किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखने के बारे में चर्चा की गई ।

साथ ही वर्तमान में हो रहे नए तरीके से किए जा रहे फ्रॉड जिसमे डिजिटल अरेस्ट, फर्जी इनवेस्टमेंट ऐप्लकैशन, APK फाइल के माध्यम से हो रहे व्हाटस्प हैक, निजी जानकारी आनलाईन साझा करने से बचने, मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान ईमेल या संदेशो से दूर रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करने, अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक/रिफन्ड आफ़र आदि से बचने, फर्जी कॉल, फैक सोशल मीडिया प्रोफाइल, जॉब स्कैम एवं Matrimonial वेबसाईट, पेन्शनरर्स को बैंकिंग संबंधी सावधानी द्वारा आप कैसे ठगी का शिकार हो सकते है इत्यादि की जानकारियाँ दी गई एवं इनसे बचाव के बारे में भी बताया गया व अधिक से अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया व किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ़्राड हो जाने पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्प लाइन न 1930, गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर भी शिकायत करने की भी जानकारी दी गई ।

खरगोन पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो मोबाईल नंबर +91 7587620100 या सायबर सेल में संपर्क कर सकते है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read