आईआईटी इंदौर में महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

आईआईटी इंदौर में महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

आईआईटी इंदौर में महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


इंदौर –:- डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट , महिला बाल विकास विभाग एवं आईआईटी इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में “प्रोमोटिंग अंडरस्टैंडिंग एंड रिस्पेक्ट जेंडर सेंस्टाइजेशन थीम” पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईआईटी इंदौर में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग भोपाल के सदस्य सचिव श्री सुरेश तोमर, आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर डॉ. सुहाष जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा एवं अतिथि वक्ता के रूप में प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार और एडवोकेट श्रीमती भावना त्रिपाठी उपस्थित रही। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रोफेसर डॉ. किरण बाला ने और उदघाटन उद्बोधन डायरेक्टर डॉ. सुहाष जोशी ने दिया।
कार्यशाला में श्री सुरेश तोमर द्वारा पितृसत्तात्मक समाज एवं जेंडर संवेदनशीलता विषय पर तथा श्री रजनीश सिन्हा द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण से संरक्षण अधिनियम एवं महिला संबंधी शासकीय योजनाओं पर डॉ. वंचना सिंह परिहार और महिला संबंधी कानून पर एडवोकेट भावना त्रिपाठी द्वारा सेशन लिए गए।
कार्यशाला में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें नॉन टीचिंग स्टाफ, हाउसकीपिंग एवं सिक्योरिटी स्टाफ, पीएचडी स्कॉलर, फैकल्टी मेंबर, छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। द्वितीय दिन का सेशन एडवोकेट भावना त्रिपाठी द्वारा लिया गया। यह कार्यशाला उपस्थित प्रतिभागियों को जेंडर संवेदनशीलता, जेंडर की परिभाषा, विभिन्न कानून, अधिनियम, योजनाओं का प्रचार प्रसार करने एवं एक सार्थक माहौल तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। रजिस्ट्रार श्री एस पी होता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अपेक्षा राजपुरोहित ने किया । कार्यक्रम की सूत्रधार प्रोफेसर डॉ प्रीति शर्मा रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read