खरगोन पुलिस ने किया गोरखपुर उत्तरप्रदेश से 01 नाबालिग बालिका दस्तयाब

खरगोन पुलिस ने किया गोरखपुर उत्तरप्रदेश से 01 नाबालिग बालिका दस्तयाब

इन्हे भी जरूर देखे

खरगोन पुलिस ने किया गोरखपुर उत्तरप्रदेश से 01 नाबालिग बालिका दस्तयाब


खरगोन–:–पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा नाबालिग बालक व बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायबी करने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री बिट्टू सहगल व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में दिनांक 02.09.25 को फरियादी निवासी ग्राम खलखुर्द ने अपनी नाबालिग बालिका की गुम होने की सुचना थाना बलकवाडा पर दी थी, जिसपर से थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 267/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

नाबालिग बालिका के गुम हो जाने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक श्री रितेश यादव के नेतृत्व में थाना बलकवाडा से पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अपह्ता की तलाश पतारसी व उसकी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को नाबालिग बालिका के थाना एम्स जिला गोरखपुर (उ.प्र. )में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसपर तत्काल पुलिस टीम को थाना एम्स जिला गोरखपुर (उ. प्र.) रवाना किया गया एवं नाबालिग बालिका को

सकुशल दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण में आरोपी अजय पिता शैलेन्द्र प्रसाद देवगन उम्र 26 निवासी भाडसरा थाना बोला जिला गोरखपुर को भी गिरफ्तार किया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । बालिका के बयानों के आधार पर प्रकरण में अग्रिम विवेचना की जाएगी ।

उक्त की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक श्री रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि अजय दुबे के नेतृत्व में सउनि आशीष सोमवंशी, आर. प्रवीण कारलेकर, महिला आर. अनीता डूडवे एवं एसडीओपी कार्यालय मण्डलेश्वर से आर घनश्याम गोयल, सायबर सेल खरगोन से अभिलाष डोंगरे एवं उत्तरप्रदेश पुलिस थाना एम्स गोरखपुर से उनि प्रभात कुमार, प्रआर सुधीर सिंह का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read