जुनापानी, शाहपुरा एवं आंगनवाड़ी केंद्र कोंडापुरा में आयुष शिविरो का हुआ आयोजन” 130 से अधिक रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया

जुनापानी, शाहपुरा एवं आंगनवाड़ी केंद्र कोंडापुरा में आयुष शिविरो का हुआ आयोजन” 130 से अधिक रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया

इन्हे भी जरूर देखे

“जुनापानी, शाहपुरा एवं आंगनवाड़ी केंद्र कोंडापुरा में आयुष शिविरो का हुआ आयोजन”
130 से अधिक रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया


खरगोन –:- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न आयुष संस्थानों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।

शासकीय आयुर्वेद औषधालय धुलकोट द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जुनापानी (जुनाबिलवा) में डॉ. बी.एस. बड़ोले ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों का उपचार कर आयुर्वेदिक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
इसी प्रकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बजरंगपुर द्वारा ग्राम शाहपुरा बेड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र में डॉ. भरत मनाग्रे एवं डॉ. प्रखर काग ने वातरोग, चर्मरोग, ज्वर, कास, प्रदररोग सहित विभिन्न रोगों का उपचार किया, जिसमें कुल 73 रोगियों की जांच की गई। वहीं शासकीय आयुर्वेद औषधालय लोहारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र कोंडापुरा में डॉ. सुरेंद्र सिंह मंडलोई ने 57 ग्रामीणों एवं विद्यालयीन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूक किया। औषधालय स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कर्मचारियों के सहयोग से इन तीनों शिविरों में कुल 130 से अधिक लाभार्थियों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read