पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ ने गरियाबंद में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम कलेक्टर व एएसपी के हाथों सौंपा ज्ञापन पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, हमलों पर रोक और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा की उठाई मांग

पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ ने गरियाबंद में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम कलेक्टर व एएसपी के हाथों सौंपा ज्ञापन पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, हमलों पर रोक और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा की उठाई मांग

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _ पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार जागरूकता अभियान के तहत गरियाबंद जिले में भी कलेक्टर भगवान दास उईके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर को प्रधानमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि यह मुहिम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एक साथ चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले, उत्पीड़न और बिना जांच एफआईआर दर्ज करने की घटनाएं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर गहरा प्रहार हैं।

ज्ञापन में पत्रकार महासंघ ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए दस सूत्रीय सुझाव रखे गए हैं जिसमे किसी भी पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करने से पहले स्वतंत्र जांच की व्यवस्था हो, जिसमें पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हों पत्रकारों से संबंधित मामलों की जांच केवल डीएसपी रैंक या उससे ऊपर के अधिकारी द्वारा की जाए।

प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा निगरानी समिति गठित की जाए पत्रकारों पर हमले या धमकी देने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए ड्यूटी के दौरान घायल या मृत पत्रकारों के परिवार को दोषियों से वसूल की गई क्षतिपूर्ति दी जाए।

“पत्रकार संरक्षण कोष” का गठन किया जाए, जिससे आकस्मिक सहायता और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो पत्रकारों पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा हेतु राज्य स्तरीय पत्रकार–पुलिस समिति बनाई जाए।

महिला पत्रकारों की सुरक्षा हेतु अलग प्रकोष्ठ गठित कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए समाचार दबाने, विज्ञापन रोकने या खबर हटवाने जैसे दबाव की जांच के लिए विशेष प्रकोष्ठ बने पत्रकारों पर हमलों के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि शीघ्र न्याय मिले इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव, अनुशासन समिति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव भीलेपरिया, जिला महासचिव ईमरान मेमन, जिला उपाध्यक्ष खिलेश्वर गोस्वामी, सचिव नेहरू साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष सोनकर (फिंगेश्वर), किरण साहू, डोमन साहू, धर्मेंद्र यादव, लीलाराम वर्मा, टिकेश्वर हरपाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जो द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के भी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव हैं, उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि यह अभियान पूरे भारत में संयुक्त नेतृत्व में चलाया जा रहा है द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी. यादव से हुई चर्चाओं में सभी राज्यों में यह मुहिम जारी है, ताकि पत्रकारों की सुरक्षा, गरिमा और अधिकारों की रक्षा हेतु ठोस नीतिगत कदम केंद्र व राज्य सरकारें शीघ्र उठाएं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read