पुलिस जन संवाद का नया रूप गरियाबंद पुलिस ने स्कूल में दी जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा थाना प्रभारी बोले “सजग विद्यार्थी ही सुरक्षित समाज की पहचान”

पुलिस जन संवाद का नया रूप गरियाबंद पुलिस ने स्कूल में दी जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा थाना प्रभारी बोले “सजग विद्यार्थी ही सुरक्षित समाज की पहचान”

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गरियाबंद पुलिस द्वारा आत्मानंद विद्यालय में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, यातायात नियमों, महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम और त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, ओटीपी शेयरिंग, फेक लिंक और फर्जी कॉल से बचाव के उपाय बताए। साथ ही अभिव्यक्ति ऐप और पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से शिकायत या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की प्रक्रिया समझाई।

नशा मुक्ति पर बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि नशा व्यक्ति परिवार और समाज तीनों के भविष्य को नष्ट करता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा और सकारात्मक सोच की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम में लगभग 80 छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए सभी ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं।

थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि

आज का विद्यार्थी कल का जिम्मेदार नागरिक है इसीलिए गरियाबंद पुलिस का प्रयास है कि हर स्कूल तक सुरक्षा और जागरूकता का संदेश पहुंचे। साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा और यातायात जैसे विषयों पर निरंतर जनजागरूकता जरूरी है हमें गर्व है कि एसपी राखेचा के नेतृत्व और सतत मॉनिटरिंग में ये सभी अभियान लगातार प्रभावी रूप से चल रहे हैं उनकी स्पष्ट दिशा और संवेदनशील पहल के कारण पुलिस-जन संवाद अब और मजबूत हुआ है ओम प्रकाश यादव ने आगे कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित किए जाएंगे ताकि युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना और सशक्त बने।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read