एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने निर्वाचक नामावलियों के उत्तर प्रदेश विशेष प्रांगण पुनरीक्षण 2025 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने निर्वाचक नामावलियों के उत्तर प्रदेश विशेष प्रांगण पुनरीक्षण 2025 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

इन्हे भी जरूर देखे

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने निर्वाचक नामावलियों के उत्तर प्रदेश विशेष प्रांगण पुनरीक्षण 2025 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

(उत्तर प्रदेश-विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, 2025 बूथ लेवल अधिकारियों के कर्तव्य):

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम दिनांक 27.10.2025 को जारी कर दिया गया है, जो निम्नवत है :-

1. विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुआयना – 28 अक्टूबर, 2025 से 03 नवम्बर, 2025 तक।
2. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराना एवं संग्रह – 04 नवम्बर, 2025 से 04 दिसम्बर, 2025 तक।


3. निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन – 09 दिसम्बर, 2025।
4. दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल किये जाने की अवधि – 09 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक।
5. नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि – 09 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक।
6. निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन – 05 फरवरी, 2026।

बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा अपने मतदेय स्थल के समस्त मतदाताओं से सम्पर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र 02 प्रतियों में उपलब्ध कराया जायेगा और उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सहायता प्रदान की जायेगी।
(गणना प्रपत्र और बीएलओ के निर्देश):

9. गणना प्रपत्र में पिछले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2003 की निर्वाचक नामावली का विवरण भी निर्वाचक द्वारा भरा जायेगा, जो इस प्रकार है :-

– पिछले एसआईआर मतदाता सूची में मतदाता का विवरण
– पिछले एसआईआर के अनुसार सम्बंधी का विवरण

10. प्रपत्र-9 में दिये गये विवरण में जिला, राज्य, विधान सभा, भाग संख्या, क्रमांक वही भरे जायेंगे, जो 2003 की मतदाता सूची में अंकित है।
11. बूथ लेवल अधिकारी / मतदाता / सम्बंधी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल http://voterseci.gov.in / वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम देखा जा सकता है।
12. गणना प्रपत्र विवरण एवं संग्रहण के दौरान मतदाताओं से किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लिया जाना है।
13. जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र पर अपना विवरण भर कर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर दिया जायेगा उन सभी मतदाताओं का नाम आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेगा।
14. गणना प्रपत्र भरने के बाद बूथ लेवल अधिकारी को मतदाता द्वारा स्वहस्ताक्षरित अथवा किसी वयस्क सम्बंधी के हस्ताक्षर करने के उपरान्त हस्ताक्षरित प्रपत्र की एक प्रति बूथ लेवल अधिकारी को अपने पास रखनी होगी तथा दूसरी प्रति पर हस्ताक्षर कर मतदाता / वयस्क सम्बंधी को पावती के रूप में दिया जायेगा।
15. यदि किसी मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र को ऑनलाईन माध्यम से भर कर दस्तावेज सहित अपलोड किया गया है, तो बीएलओ द्वारा मतदाता के घर भ्रमण कर सत्यापन किया जायेगा।
16. बीएलओ द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्रों को BLO/ECI Net Mobile Application के माध्यम से अपलोड किया जायेगा। तदोपरांत बीएलओ द्वारा संकलित किये गये सभी गणना प्रपत्रों को सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को रिकार्ड के रूप में संरक्षित करने हेतु जमा किया जायेगा।
17. गृह भ्रमण के दौरान मृत / स्थानांतरित / अनुपस्थित / डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हीकरण ध्यानपूर्वक किया जाना होगा।
18. बीएलओ को प्ले स्टोर से BLO App Version 8.68 डाउनलोड करना होगा।
19. इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा Book a Call with BLO सुविधा भी प्रारम्भ की गयी है, जिसके माध्यम से मतदाताओं द्वारा ECI Net पर उपलब्ध फीचर का उपयोग कर सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read