राजिम में तालाब से मिली युवक की लाश — हाथ-पैर बंधे, कमर में पत्थर, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप।

राजिम में तालाब से मिली युवक की लाश — हाथ-पैर बंधे, कमर में पत्थर, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप।

इन्हे भी जरूर देखे

राजिम में तालाब से मिली युवक की लाश — हाथ-पैर बंधे, कमर में पत्थर, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप।

 

गरियाबंद।
राजिम नगर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब नगर के वार्ड क्रमांक 06 स्थित लोधिया तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना राजिम थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही राजिम पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मृतक के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए पाए गए, साथ ही कमर में पत्थर बंधा था और मुंह कपड़े से ठूंसा हुआ मिला। इन हालातों से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है ताकि पहचान छिपाई जा सके।

पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के संबंध में पूछताछ की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

राजिम थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या के सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

इस बीच, पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी हो या मृतक की पहचान के संबंध में कोई सुराग मिले, तो तुरंत राजिम थाना से संपर्क करें।

घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे, वहीं इस रहस्यमय मौत ने पूरे क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस टीम ने मौके पर सबूत जुटाए हैं और अपराधियों तक पहुंचने के लिए हर संभावित दिशा में जांच जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read