गोहरापदर का सार्वजनिक शौचालय एक वर्ष से बंद यात्रियों व पुरुषों महिलाओं को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी सुध लेने वाला कोई भी नहीं 

गोहरापदर का सार्वजनिक शौचालय एक वर्ष से बंद यात्रियों व पुरुषों महिलाओं को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी सुध लेने वाला कोई भी नहीं 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

अमलीपदर _गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम गोहरापदर गांव, जो क्षेत्र का प्रमुख मार्केटिंग हब और यातायात केंद्र माना जाता है, आज भी सार्वजनिक शौचालय सुविधा से वंचित है मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह क्षेत्र जिले के लिए एक व्यापारिक और परिवहन का केंद्र बिंदु है जहां रोजाना सैकड़ों लोग बसों, वाहनों और बाजार के कार्यों के लिए पहुंचते हैं बावजूद यहां स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार, गोहरापदर बस स्टैंड क्षेत्र में बना सार्वजनिक शौचालय लगभग एक वर्ष पूर्व निर्माण पूरा होने के बावजूद अब तक उपयोग में नहीं लाया गया है यह शौचालय अब जर्जर और गंदगी से भरा पड़ा है, जहां पानी का जमाव, टूटी टाइल्स और दुर्गंध का माहौल बना हुआ है। आसपास पड़े प्लास्टिक बोतल, गुटखा पाउच और गंदा पानी इस बात की गवाही देते हैं कि यहां साफ-सफाई का कोई प्रबंध नहीं है।

महिलाओं के लिए नहीं कोई सुविधा

जहां पुरुष यात्रियों को किसी तरह असुविधा सहनी पड़ती है, वहीं महिलाओं के लिए स्थिति और भी दयनीय है किसी भी प्रकार का अलग शौचालय या सुरक्षित स्थान न होने के कारण उन्हें मजबूरीवश खुली जगह या दूरस्थ स्थानों का सहारा लेना पड़ता है जो न सिर्फ असुविधाजनक बल्कि असुरक्षित भी है।

बना हुआ पर बंद शौचालय – प्रशासन मौन

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोहरापदर पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, परंतु किसी तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से उसे अभी तक आम जनता के लिए नहीं खोला गया है।

करीब एक वर्ष बीत जाने के बावजूद पंचायत और संबंधित विभागों की उदासीनता ने इस सुविधा को बेकार बना दिया है।

जनता की मांग – प्रशासन ले संज्ञान

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस शौचालय को चालू करवाए और सफाई व्यवस्था में सुधार लाए।

लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही का केंद्र है और यहां स्वच्छता का अभाव स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के विपरीत है।

📸 जमीनी हकीकत तस्वीरों में

(फोटो में दिख रहा शौचालय परिसर पानी, कचरे और गंदगी से भरा पड़ा है टाइलें टूटी हुई हैं और दुर्गंध के कारण वहां रुकना भी मुश्किल है।)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read