पत्रकार संघ अध्यक्ष सनी रायकवार के बड़े साले साहब राजेन्द्र सिंगार “राजू”  का इंदौर में निधन

पत्रकार संघ अध्यक्ष सनी रायकवार के बड़े साले साहब राजेन्द्र सिंगार “राजू”  का इंदौर में निधन

इन्हे भी जरूर देखे

पत्रकार संघ अध्यक्ष सनी रायकवार के बड़े साले साहब राजेन्द्र सिंगार “राजू”  का इंदौर में निधन

बलवाड़ा–:– पत्रकार संघ अध्यक्ष सनी रायकवार के बड़े साले साहब राजेन्द्र सिंगार “राजू” (42) का इंदौर में निधन हो गया । वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । इंदौर के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था । उनका अंतिम संस्कार इंदौर मुक्तिधाम पर किया गया । उनके निधन पर समाज में शोक व्याप्त है । उनके निधन पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार नवरत्नमल जैन, कृष्णा राठौर (एमपी कवरेज इंदौर), वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रकाश जाट “काका साहब”, वन‌ समिति अध्यक्ष अनिल रावत, जाट नेता दीपक पटेल, सचिन जाधव, कृष्णा श्रीवास, सुरज दांगी, पं. अर्पित शर्मा ने श्रद्धांजलि दी हैं ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read