शासकीय प्राथमिक शाला गैतापारा संकुल केंद्र डूमरपीटा में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी मेले का भव्य आयोजन किया गया

शासकीय प्राथमिक शाला गैतापारा संकुल केंद्र डूमरपीटा में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी मेले का भव्य आयोजन किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय प्राथमिक शाला गैतापारा संकुल केंद्र डूमरपीटा में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी मेले का भव्य आयोजन किया गया

देवभोग–:–देवभोग विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला गैतापारा संकुल केंद्र डूमरपीटा में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी मेले का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वयं बच्चों द्वारा किया गया जो मेले का मुख्य आकर्षण रहा

कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री अनुज कुमार ठाकुर तथा सहायक शिक्षक मेस कुमार साहू ने बच्चों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया इस अवसर पर साला प्रबंधन समिति के समस्त पालक सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय एवं सरहानीय रही सभी आगंतुकों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न स्टालो का अवलोकन किया तथा उनकी प्रतिभा सराहना की।FLN मेले की विशेषता यह रही कि पूरे स्टालों का संचालन बच्चों ने स्वयं किया कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई गतिविधियों ने न केवल उनकी शिक्षा स्तर को प्रदर्शित किया बल्कि यह भी दिखाया कि विद्यालय में उन्हें जिम्मेदार एवं रचनात्मक वातावरण मिल रहा है
शैक्षणिक स्टालों ने खींचा सबका ध्यान


FLN मेला में लगाए गए स्टालों में भाषा गणित अंग्रेजी बालवाड़ी और रचनात्मक गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शन शामिल थे बच्चों ने खेल-खेल में सीखने की विभिन्न तकनीकों को मॉडल चार्ट प्रोजेक्ट और गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया आए हुए शाला प्रबंधन के समितियां के समस्त सदस्यों एवं सभी पालको ने सभी स्टालों का भ्रमण करते हुए बच्चों से बातचीत की एवं उनकी मेहनत की सराहना की FLN मेला बच्चों की सीखने समझने की क्षमता को फलों और समुदाय के सामने प्रदर्शित करने का एक सफल प्रयास रहा इस FLN मेला में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों में समिति के अध्यक्ष श्रीमती इंदिराबाई ध्रुवा पालक सदस्य श्री हेमलाल धुर्वा दुर्जन माझी नाथूराम माझी गयाराम नागेश देव कुमारी माझी जयंती ध्रुवा अंबिका बाई यादव तुलसीराम निधि उत्तम सिंह ध्रुवा एवं अन्य पालकगण उपस्थित रहे एवं सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने साला परिवार की प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read