बालदिवस पर खेलकूद न्योता भोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बालदिवस पर खेलकूद न्योता भोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

इन्हे भी जरूर देखे

बालदिवस पर खेलकूद न्योता भोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

छुरा–:–भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती बालदिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में यह दिन बच्चों को समर्पित करके मनोरंजन के रुप में खेलकूद न्योता भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं पंडित नेहरू के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई पश्चात बच्चों के लिए खेलकूद जिसमें बालिका वर्ग में खो खो, रस्साकसी कुर्सी दौड़ एवं बालक वर्ग में कबड्डी रस्साकसी कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रखी गई सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान शिक्षकों द्वारा दिया गया दोपहर में सभी छात्र छात्राओं के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा न्योता भोज कराया पश्चात सभी बच्चों पर शिक्षकों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए मंच पर लाया गया शाला नायक नायिका एवं कक्षा नायक नायिकाओं द्वारा मा सरस्वती और पंडित नेहरू के तैल चित्रों पर बच्चों ने पूजा अर्चना की पश्चात सामुहिक गुरु वंदना की गई कु हिमानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों का तिलक अभिषेक किया गया छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी हिंदी गानों पर आकर्षक मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या भावना मथरानी ने कहा कि पं नेहरू ने बच्चों को देश का भविष्य कहा और अपने जन्मदिन को बच्चों को समर्पित किया शिक्षा हमें पद प्रतिष्ठा मान सम्मान देने का साधन है इसलिए अधिक से शिक्षा प्राप्त कर अपने मां बाप विद्यालय और देश का नाम रोशन करे वरिष्ठ व्याख्याता सी के साहू ने कहा कि पं नेहरू बच्चों से प्यार करते थे बच्चे उन्हें चाचा कहते है व्याख्याता संतोष साहू ने पंडित नेहरू के जीवन परिचय स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश के विकास में योगदान को बच्चों को बताया सांस्कृतिक प्रभारी निर्मला लालवानी ने स्वागत भाषण दिया राजेश्वरी वर्मा ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू ने किया बालदिवस के इस आयोजन में राजेश भाटिया विशेष रुप से उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में पीटीआई राजू साहू शरद साहू मुकेश ध्रुव लतिका साहू मधु वर्मा एकता पाल हेमंत साहू सत्यव्रत साहू नरेंद्र नागेश रनजीत यादव बृजलाल नेताम रुपचंद नेताम दिव्या ललिता बाई का विशेष सहयोग रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read