भैरव जयंती पर महाभंडारा संपन्न, हजारों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

भैरव जयंती पर महाभंडारा संपन्न, हजारों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

इन्हे भी जरूर देखे

भैरव जयंती पर महाभंडारा संपन्न, हजारों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

इंदौर–:–प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं द्वारा भैरव जयंती धूमधाम से मनाई गई । जगह-जगह बाबा के मंदिरों में बाबा को परंपरागत मदिरा का भोग लगाने के साथ मिठाई, हार नारियल अर्पित किया गया । भक्तों ने भक्तिभाव के साथ अपनी मनोकामना मांगी, वहीं रात में काल भैरव के जन्म के समय भी विशेष पूजा अर्चना की गई । इसके पश्चात विशाल भंडारे भी आयोजित किए गए । वहीं मुसाखेड़ी स्थित भैरव बाबा के मंदिर पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस संबंध में आयोजक राहुल मसार ने बताया कि आयोजन का यह 8 वां वर्ष है । भंडारे में लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण करी । आकाश वृत्ति आश्रम के महंत पं. हरिओम शर्मा (गाय वाले बाबा) ने बताया कि शैव धर्म में, भैरव शिव के विनाश से जुड़ा एक उग्र अवतार हैं। त्रिक प्रणाली में भैरव परम ब्रह्म के पर्यायवाची, सर्वोच्च वास्तविकता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आमतौर पर हिंदू धर्म में, भैरव को दंडपाणि (जिसके हाथ में दण्ड हो) और स्वस्वा (जिसका वाहन कुत्ता है) भी कहा जाता है। वह पूरे भारत और नेपाल में भी पूजे जाते हैं। आश्रम पर भी भंडारे में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर भंडारा प्रसादी का लाभ लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read