खंडवा डुल्हार पंधाना” मार्ग के उन्नयन कार्य का अनुबंध हुआ

खंडवा डुल्हार पंधाना” मार्ग के उन्नयन कार्य का अनुबंध हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

“खंडवा डुल्हार पंधाना” मार्ग के उन्नयन कार्य का अनुबंध हुआ

खंडवा–:–डुल्हार पंधाना मार्ग के उन्नयन का कार्य अब शीघ्र ही शुरू होगा। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री नरेंद्र मंडलोई ने बताया कि इस मार्ग की कुल लम्बाई 17.60 कि.मी. है। इस कार्य की अनुबंधित राशि 37.28 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि निर्मित होने वाले इस टू लेन मार्ग के दोनों तरफ 1.50 मीटर पेवड शोल्डर्स एवं 1.00 मीटर हार्ड शोल्डर्स का निर्माण कार्य कराया जाएगा। श्री मंडलोई ने बताया कि इस कार्य के लिए ठेकेदार मेसर्स दिलीप सिंह रघुवंशी और मेसर्स रघु डेवेलपर्स द्वारा शनिवार को “अनुबंध” किया गया है। कार्य पूर्ण करने के लिए समय सीमा 18 महीने निर्धारित की गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read