ममलेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी”सांसद श्री पाटिल ने ओंकारेश्वर के स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

ममलेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी”सांसद श्री पाटिल ने ओंकारेश्वर के स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

इन्हे भी जरूर देखे

“ममलेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी”सांसद श्री पाटिल ने ओंकारेश्वर के स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

खण्डवा–:– सांसद खंडवा श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल की उपस्थिति में ओंकारेश्वर नगर के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों की बैठक शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई । बैठक में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा पुनासा एस डी एम श्री पंकज वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर डॉक्टर श्री कृष्णा सुशीर, ओंकारेश्वर की नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदगण, श्री हरीश कोटवाले और श्री धर्मेंद्र बजाज भी मौजूद थे।
बैठक में सांसद श्री पाटिल ने सभी को आश्वस्त किया कि ममलेश्वर मंदिर परिसर के विकास कार्यों के मामले में जनहित और जनभावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि “ममलेश्वर लोक” के निर्माण से भविष्य में पर्यटको और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय व्यवसाइयों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 में सिंहस्थ के आयोजन, ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन के बड़ी रेलवे लाइन से जुड़ जाने और इंदौर_इच्छापुर फोरलेन सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने पर श्रद्धालुओं का आगमन बड़ी संख्या में होगा। इसे ध्यान में रखते हुए ममलेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार की आवश्यकता है। इसीलिए ममलेश्वर मंदिर परिसर के आसपास विकास और विस्तार के कार्य कराए जा रहे हैं।
#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि अभी ममलेश्वर मंदिर परिसर के आसपास स्थित मकानो एवं दुकानों का सिर्फ सर्वे किया जा रहा है। सर्वे करने से भविष्य के विकास की कार्य योजना तैयार करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह सर्वे स्थानीय निवासियों के हित में ही है। सर्वे के बाद प्राप्त जानकारी सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाएगी, और उस पर दावे आपत्ति भी आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक में ओंकारेश्वर के स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि भावी रणनीति तैयार करने के लिए स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की पांच_सात सदस्यी समिति गठित कर जिला प्रशासन के अधिकारी उनके साथ नियमित रूप से बैठक करेंगे, और उन बैठकों में जो निर्णय लिए जाएंगे, उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री राय ने बैठक में कहा कि सिंहस्थ_2028 को ध्यान में रखते हुए ओंकारेश्वर में विकास कार्य किए जा रहे हैं। ममलेश्वर मंदिर के आसपास विस्तार कार्य होने से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। बैठक में ममलेश्वर लोक के प्रस्तावित विकास कार्यों से संबंधित वीडियो फिल्म और प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read