47वीं जूनियर बॉयज़ स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप में दुर्ग चमका, रायपुर व रायगढ़ ने भी दिखाया दम

47वीं जूनियर बॉयज़ स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप में दुर्ग चमका, रायपुर व रायगढ़ ने भी दिखाया दम

इन्हे भी जरूर देखे

47वीं जूनियर बॉयज़ स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप में दुर्ग चमका, रायपुर व रायगढ़ ने भी दिखाया दम

रायपुर–:–गुरु नानक हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 भिलाई में 16 नवंबर 2025 को आयोजित 47वीं जूनियर बॉयज़ स्टेट हैंडबॉल टूर्नामेंट जबरदस्त रोमांच और जोश के बीच संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि रहे अध्यक्ष आशीष पाण्डेय

कार्यक्रम में हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय मुख्य अतिथि रहे। मंच पर सचिव प्रिंस मिश्रा एवं सहसचिव हसन राजा भी विशेष रूप से आसीन थे।

16 जिलों की टीमें मैदान में, खिलाड़ियों ने दिखाया दम

प्रदेश के 16 जिलों की टीमों ने इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
यह आयोजन हैंडबॉल एसोसिएशन जिला दुर्ग द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया।

दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय, रायगढ़ तृतीय

कड़े मुकाबलों के बाद
प्रथम— जिला दुर्ग
द्वितीय— जिला रायपुर
तृतीय— जिला रायगढ़

खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित किया और हर मैच रोमांच से भरपूर रहा।

प्रिंस मिश्रा ने कहा

हैंडबॉल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सचिव प्रिंस मिश्रा ने कहा—
“जूनियर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा और अनुशासन देखने को मिला। यह हमारे राज्य के खेल भविष्य का मजबूत संकेत है। आने वाले नेशनल में छत्तीसगढ़ शानदार प्रदर्शन करेगा, हमें पूरा विश्वास है।”

दुर्ग के आयोजन सचिव जयप्रकाश कश्यप ने दिया बेहतर संचालन

पूरे आयोजन का सफल संचालन दुर्ग जिला के आयोजन सचिव जयप्रकाश कश्यप द्वारा किया गया।
उसी दौरान आगामी जूनियर नेशनल (दिल्ली, जनवरी 2026) के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया गया।

अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

अध्यक्ष ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा—
“खेल जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच देता है। आप सभी का जुनून देखकर लगता है कि छत्तीसगढ़ का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read