शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर NSS के तत्वाधान में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर NSS के तत्वाधान में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर NSS के तत्वाधान में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

गोहरापदर–:–शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में 18 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वाधान में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन NSS इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया तथा समस्त गतिविधियाँ प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी के निर्देशन में सम्पन्न हुईं।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों एवं स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी से नशे से दूरी बनाए रखने एवं समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र–छात्राओं एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा नशामुक्ति की शपथ ली। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नशा उन्मूलन के लिए सक्रिय भूमिका निभाने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम अनुशासित, प्रेरणादायी तथा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसके लिए NSS इकाई के प्रयासों की सराहना की गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read