रेटिना आंखों की दृष्टि की नींव है और आंखें अनमोल है :- चीफ़ रेटीना सर्जन डॉ. सुमित अग्रवाल” मध्य प्रदेश वित्त निगम कार्यालय इंदौर के कर्मचारियों का किया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

रेटिना आंखों की दृष्टि की नींव है और आंखें अनमोल है :- चीफ़ रेटीना सर्जन डॉ. सुमित अग्रवाल” मध्य प्रदेश वित्त निगम कार्यालय इंदौर के कर्मचारियों का किया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

इन्हे भी जरूर देखे

“रेटिना आंखों की दृष्टि की नींव है और आंखें अनमोल है :- चीफ़ रेटीना सर्जन डॉ. सुमित अग्रवाल” मध्य प्रदेश वित्त निगम कार्यालय इंदौर के कर्मचारियों का किया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

इंदौर–:– रोटरी क्लब ऑफ इंदौर सेंट्रल द्वारा मध्य प्रदेश वित्त निगम कार्यालय इंदौर में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। प्रख्यात रेटीना सर्जन डॉ. सुमित अग्रवाल ने निगम के सभी कर्मचारियों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आँखों में रेटिना रोग बिना दर्द और बिना लक्षण के बढ़ते हैं। सही समय पर जांच कराने से दृष्टि हानि से रोका जा सकता है। रेटिना को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जियां एवं रंगीन फलों का रोज सेवन करें। साथ ही नींद पूरी करें। तनाव से बचें एवं नियमित व्यायाम करें। रेटिना के रोगी स्टेरॉइड्स के सेवन सहित धूम्रपान और घरेलू उपचार से दूर रहें। यदि किसी को कोई लक्षण दिखे तो इसे नजरअंदाज ना करें और तुरंत रेटिना विशेषज्ञ से संपर्क करें। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव श्री पुरुषोत्तम वाघमारे विशेष अतिथि थे। अध्यक्षता निगम के उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार सिन्हा ने की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read