आईएसबीएम विश्वविद्यालय फार्मेसी वीक के द्वितीय दिवस में एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आईएसबीएम विश्वविद्यालय फार्मेसी वीक के द्वितीय दिवस में एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

आईएसबीएम विश्वविद्यालय फार्मेसी वीक के द्वितीय दिवस में एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

छुरा–:–आईएसबीएम युनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेस, फार्मेसी विभाग के द्वारा फार्मेसी वीक के द्वितीय दिवस में एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यकीय गीत के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण में आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने अपने संबोधन में कहा कि बैड बैक्टीरिया के साथ-साथ में कुछ गुड बैक्टीरिया होते हैं जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। प्रोबायोटिक समारे लिए लाभदायक होते है।विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. पी. विश्वनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि पुरे विश्व में बहुत सारे माइक्रोब्स होते हैं जो हमारे समाज के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी लाभदायक होते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. माधवी तिवारी, (सहायक प्राध्यापक, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर ) ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एंटीबायोटिक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरस के इफेक्ट दिन प्रतिदिन रेजिस्टेंस पावर बढ़ते ही जा रहा है उनको कैसे कंट्रोल किया जाए । बच्चों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया गया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन दुष्यंत कुमार साहू, बी फार्मा सप्तम सेमेस्टर से किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पोस्टर कंपटीशन में प्रथम स्थान कोमन कंवर बी फार्मा प्रथम, द्वितीय स्थान डोमेश्वर प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान तरूण ध्रुव बी फार्मा सेवन सेमेस्टर स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम संयोजन सुश्री डाँली यदु सहायक प्राध्यापक के द्वारा सर्टिफिकट प्रदान किया गया।हमारे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रमुखतः रूप से फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू, डां. ओमप्रकाश साहू, प्रतिभा जायसवाल, डॉली यदु , विकास कुमार साहू, सभी लैब इंचार्ज का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. शुभाषिस विश्वास, अकादमिक डीन डाँ. एन. के. स्वामी सभी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read