दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” के तहत पशुपालकों को समझाइश दी

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” के तहत पशुपालकों को समझाइश दी

इन्हे भी जरूर देखे

“दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” के तहत पशुपालकों को समझाइश दी

खण्डवा –:–पशुपालन विभाग के “दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” का द्वितीय चरण आगामी 31 दिसम्बर तक जारी है। इस अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सक क्षेत्राधिकारी एवं मैत्रियों द्वारा गांव गांव में पशु पालकों से संपर्क किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम अग्रवाल ने जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम बिल्लोरा बुजुर्ग मोरघड़ी तथा विकासखंड छेगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम चिचगोहन और सिर्रा में पशु पालकों से सम्पर्क कर उन्हें पशु नस्ल सुधार और पशुओं का टीकाकरण कराने के संबंध में समझाइश दी। इस अभियान के तहत अब तक विभाग के 87 कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 3511 पशुपालकों से गृह भेंट कर उन्हें नस्ल सुधार के लिए सेक्स सोर्टेड सीमन का उपयोग करने, पशु पोषण हेतु संपूर्ण आहार, साइलेज के उपयोग एवं पशुओं के स्वास्थ्य रक्षा के लिये टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. हेमन्त शाह ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में उन पशुपालकों से संपर्क किया जा रहा है, जिनके पास 5 से 9 संख्या तक गौवंशीय तथा भैंसवंशीय पशु है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read