रायपुर खेल महोत्सव में सांसद मनोज तिवारी और बृजमोहन के हाथों छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का सम्मान 

रायपुर खेल महोत्सव में सांसद मनोज तिवारी और बृजमोहन के हाथों छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का सम्मान 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

रायपुर _ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे सांसद खेल महोत्सव ( रायपुर ) के तीन दिवसीय मेगा फाइनल एवं समापन समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद मनोज तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया छग टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा का सम्मान इस अवसर पर विभिन्न खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही खेल जगत में राजधानी रायपुर का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन करने वाले खेल पदाधिकारियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं कोचों का भी सम्मान किया गया। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में खेल को नई पहचान दिलाने वाले, खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, जिन्होंने ब्रिक्स गेम्स में पुरे भारत में से चुनकर टीम इंडिया का मैनेजर बनकर छत्तीसगढ़ का नाम बढ़ाया, साथ ही हाल ही में डेविस कप में भारतीय टीम के समन्वयक के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर स्वीट्ज़रलैंड के खिलाफ 3 – 1 से भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले छग टेनिस एसोसिएशन के महासचिव व ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा का सांसद मनोज तिवारी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मोमेंटो भेंट कर और साल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। जहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला श्री होरा ने इस सम्मान के लिए आयोजकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए रायपुर खेल महोत्सव जैसे भव्य आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है तथा खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है मुख्य अतिथि सांसद अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल संघों, नगर निगम, जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, व्यायाम शिक्षकों, खेल अधिकारियों, अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में कौन कौन उपस्थित समारोह में विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर, कबड्डी संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सभी जोन अध्यक्ष, पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम में आज कुछ ही देर में सुप्रसिद्ध गायक एवं दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किये बता दे सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। आयोजन में कुश्ती, खो-खो, शतरंज सहित कुल 13 अलग-अलग खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लिए हुये है। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि राजधानी रायपुर में खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा मिली है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के हाथ विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read