गरियाबंद में सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में किया गया 

गरियाबंद में सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में किया गया 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में दिनांक 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इसी क्रम में 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को राज्य शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वीर बाल शहीदों के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में (सांसद प्रतिनिधि) परस देवांगन जी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं विद्या भूषण द्विवेदी (शाला विकास समिति सदस्य) विशेष रूप से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि परस देवांगन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बाल साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन परिचय के साथ-साथ उनके शहजादों की बलिदान गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर बाल साहिबजादों की शौर्यगाथा को जीवंत किया। विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण, कहानी लेखन, भाषण, कविता पाठ एवं निबंध जैसी विभिन्न विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया इस अवसर पर (संस्था प्रमुख प्राचार्य) दीपक कुमार बौद्ध ने अपने उद्बोधन में वीर बाल साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की वीरता को नमन करते हुए विद्यार्थियों से उनके साहस, निडरता और बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध, किशोर साहू, नरगिस कुरैशी, कमलेश असरानी, कैलाश कोसरे, वागेश्वरी कुंजाम, धर्मेंद्र मार्टल, पुरुषोत्तम साहू, पुष्पा साहू, योगेश्वरी रात्रे, तेजस्विनी दाऊ, केवरा ध्रुव, योगिता सेन, लोकेश साहू, हेमंत सिंहा सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के कर्मठ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार मोर्टल द्वारा किया गया, जबकि आयोजन की जानकारी संस्था की सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती बागेश्वरी कुंजाम द्वारा प्रदान की गई।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read