सर्व सेन/श्रीवास (नाई) समाज सक्ति जिला त्रैमासिक सह समिक्षा बैठक मालखरौदा में हुआ सम्पन्न

सर्व सेन/श्रीवास (नाई) समाज सक्ति जिला त्रैमासिक सह समिक्षा बैठक मालखरौदा में हुआ सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

सर्व सेन/श्रीवास (नाई) समाज सक्ति जिला त्रैमासिक सह समिक्षा बैठक मालखरौदा में हुआ सम्पन्न


(जैजेपुर सैलुन संघ अध्यक्ष सुरज श्रीवास का समाज में सक्रिय भागिदारी के लिए हुए सम्मानित)


सर्व सेन/श्रीवास (नाई) समाज जिला सक्ति का तिन माह पहले हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद कल दिनांक 30.12.2025 को तैमासिक बैठक का आयोजन

मालखरौदा बीरभाठा में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा संत शिरोमणी सेन जी महाराज के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत किया गया।

जिसके पश्चात पूर्व में आयोजित बैठकों और कार्यक्रमों की समिक्षात्मक चर्चा सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

जिसके पश्चात सेन जी महाराज के जीवनी, सर्व नाई समाज के एैतिहासिक जानकारी आदि पर चर्चा किया गया।

 

जिले के मूल प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सैलून संघ, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं कार्यकारिणी विस्तार पर बारी बारी से चर्चा किया गया। सर्व सम्मति से आगामी समय में प्रत्येक क्षेत्र में सदस्यता रसीद के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाने, छात्रों के शिक्षा, युवा/बेरोजगारों के लिए, महिला ससक्तिकरण एवं रोजगार, सैलून कार्य का जिला स्तर पर प्रशिक्षण, जिला स्तर पर सम्मान समारोज आदि के विषय में बारी बारी से चर्चा किया गया। सक्ति जिला अध्यक्ष इंदर सिंह श्रीवास द्वारा सभी के समक्ष जिले के दो मुख्य कार्यों जिला स्तर पर अप्रैल में भव्य सेन जयंती के आयोजन एवं तुर्रीधाम में सेन जी महाराज के मंदीर और जिला स्तर पर एक सामाजिक भवन के विषय में चर्चा आरंभ किया गया। सेन जयंती को लेकर चर्चा किया गया की पुरे जिले से युवा अपने अपने क्षेत्र से सुबह रैली के रूप में निकलेंगें और कार्यक्रम स्तल पहुचते जायेगें जहा पर रैली का स्वागत करते हुए सभी क्षेत्रों से आये युवा और समाजिक जन सभा का रूप लेगें जिसके पश्चात सेन जयंती कार्यक्रम एक बडे स्वरूप में जिला में आयेाजित किया जायेगा। इसके लिए सभी से स्वैच्छिक आर्थिक, मानसिक और शरिरिक सहयोग करने हेतु आह्वान किया जायेगा। चर्चा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल तुर्रीधाम में सेन जी महाराज के मंदीर निर्माण पर जमीन आदि के विषय में चर्चा किया गया। जिसके पश्चात सक्ति जिला मुख्यालय में भी सेन/श्रीवास समाज के भवन निर्माण हेतु आवश्यक पहल करने पर सहमति बनी। उक्त बैठक में जैजेपुर सैलून संघ अध्यक्ष सुरज श्रीवास को समाजिक भवन एवं समाज में सक्रिय भूमिका हेतु साल एवं श्रीफल के द्वारा उपस्थित अतिथियों ने सम्मान किया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से सक्ति जिला सेन/श्रीवास समाज के जिला अध्यक्ष इंदरसिंह श्रीवास, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ सेन, जिला सेन श्रीवास समाज से उपाध्यक्ष खिलावन श्रीवास, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सालिक राम श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष भगवती श्रीवास, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भूनेश्वर श्रीवास, जैजेपुर सैलून संघ अध्यक्ष सूरज श्रीवास, मीडिया प्रभारी राजू श्रीवास, सक्ति अध्यक्ष राकेश श्रीवास, कोषाध्यक्ष परमानंद श्रीवास, उपाध्यक्ष निर्मल श्रीवास, सहसचिव कृष्णा श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी योगिता श्रीवास, सहित बडी संख्या में समाजिकजन जिले भर से बैठक में उपस्थिति हुए। अंत में जिला अध्यक्ष इंदर श्रीवास द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाजिक जनों को आभार व्यक्त किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read