देवभोग तहसीलदार अजय चंद्रवंशी का झाखरपारा मंडी में औचक निरीक्षण,धान खरीदी व्यवस्था का किया भौतिक सत्यापन

देवभोग तहसीलदार अजय चंद्रवंशी का झाखरपारा मंडी में औचक निरीक्षण,धान खरीदी व्यवस्था का किया भौतिक सत्यापन

इन्हे भी जरूर देखे

देवभोग तहसीलदार अजय चंद्रवंशी का झाखरपारा मंडी में औचक निरीक्षण,धान खरीदी व्यवस्था का किया भौतिक सत्यापन

देवभोग–:–धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के उद्देश्य से देवभोग तहसीलदार अजय चंद्रवंशी द्वारा आज झाखरपारा धान उपार्जन केंद्र (मंडी) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडी में संचालित समस्त व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कर गहन जांच की गई।

तहसीलदार ने स्टॉक रजिस्टर, टोकन वितरण, धान की स्टेकिंग फड़, तौल प्रक्रिया एवं भंडारण व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर उपलब्ध धान का रजिस्टर में दर्ज स्टॉक से मिलान करते हुए पंचनामा तैयार किया गया तथा भौतिक रूप से सत्यापन किया गया।

इस दौरान तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने कहा कि

“धान खरीदी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता आवश्यक है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार सभी अभिलेख अद्यतन रखें तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।”

तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने मंडी प्रबंधन को शासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने, सभी अभिलेख अद्यतन रखने तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडी कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने तौल कांटे की सही स्थिति, टोकन की वैधता एवं धान की सुरक्षित स्टेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के समय मंडी कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से मंडी व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read