पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

इन्हे भी जरूर देखे

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

गरियाबंद–:– NH 130 धुरवागुड़ी से देवभोग की और आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । एक्सीडेंट इस कदर था कि युवक के सर का चिथड़ा ही अलग हो गया। जानकारी के मुताबिक मैनपुर ब्लॉक के ग्राम गोलमाल के आश्रित ग्राम दरलीपारा में छट्टी का कार्यक्रम रखा गया था ।

उक्त कार्यक्रम में शिरकत करने आए (ओडिशा) लिटीगुडा से रिश्तेदार पिकअप में आए थे कार्यक्रम खतम करके पुनः अपने गांव के लिए निकले थे कि अचानक NH 130 मदांगमुड़ा के पास गोहरापदर से धुरवागुडी की और जा रहे युवक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी ।चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल के पास का जायजा लेने के बाद लगा कि पिकअप rong साइड में था ।

और वहीं लोगों का कहना है कि पिकअप चालक नशे में धुत था । जानकारी के मुताबिक मृतक धुरवागुड़ी का रहने वाला है और व्यापारी राजू सेठ का लड़का है । पिकअप और पिकअप चालक को भी जनता के सूझबूझ से पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read