सक्षम जिला इकाई कोरबा का जिला अधिवेश संपन्न, दिव्यांगता के छेत्र में काम करने वाले समाजसेवी, शिक्षक हुए सम्मानित राष्ट्रीय दिव्यांग रगबी खिलाड़ी ओम्कारेश्वर सोनवानी और राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी दिलबाग सिंग हुए सम्मिलित

सक्षम जिला इकाई कोरबा का जिला अधिवेश संपन्न, दिव्यांगता के छेत्र में काम करने वाले समाजसेवी, शिक्षक हुए सम्मानित राष्ट्रीय दिव्यांग रगबी खिलाड़ी ओम्कारेश्वर सोनवानी और राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी दिलबाग सिंग हुए सम्मिलित

इन्हे भी जरूर देखे

सक्षम जिला इकाई कोरबा का जिला अधिवेश संपन्न, दिव्यांगता के छेत्र में काम करने वाले समाजसेवी, शिक्षक हुए सम्मानित
राष्ट्रीय दिव्यांग रगबी खिलाड़ी ओम्कारेश्वर सोनवानी और राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी दिलबाग सिंग हुए सम्मिलित

कोरबा–:– (05.01.2026) कल दिनांक 04 जनवरी 26 को बुधवारी स्थित, CSEB सरस्वती शिशु मंदिर कोरबा में सक्षम – समदृष्टि छमता विकास एवं अनुसन्धान मंडल जिला इकाई कोरबा का जिला अधिवेशन आयोजित किया गया।

जिसमे जिला भर के समाज सेवी और दिव्यांगजन् सम्मिलित हुए। कार्यक्रम कि शुरुआत अधिवेशन कि मुख्य अतिथि प्रांत सह सचिव एवं कोरबा जिला प्रभारी अंजली चावड़ा, जिला संरक्षक डॉ वीणा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास, पाली ब्लॉक संयोजक निर्मला शर्मा मैम द्वारा सूरदास जी एवं अष्टावक्र जी के चित्र पर पूजा अर्चना से किया गया।

जिसके पश्चात सक्षम संगठन मंत्र का समूहिक गायन् किया गया। अधिवेशन के पहले सत्र में अंजली चावड़ा जी द्वारा सक्षम के उद्देश्य सिद्धांत, कार्य पद्धति, दिव्यांगता के सभी 21 प्रकारों कि जानकारी, सक्षम के आयाम एवं प्रकल्पो के बारे में विस्तार से बताया गया।

जिसमे पश्चात डॉ के के सोनी सर द्वारा रक्तवीकार के सम्बन्धित जानकारी और उससे होने वाले दिव्यांगता के प्रमुख समस्याओ सिकलसेल, हिमाफीलिया, थैलीसेमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमे रक्तदान के बारे में भी जागरूक करते हुए रक्तदान के लिए आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सम्मिलित राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक मुकुंद उपाध्याय सर द्वारा अपने कार्य, एक शिक्षक से राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक तक क सफर के बारे में जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शरीर से कम मन से मानने से ज्यादा नुकसान करती है। दिव्यांग भाइयो को कभी भी कम से खुद को कमजोर नही होने देना है।

आपका कार्य आपका संघर्ष आपका समाह में पहचान बनाता है। द्वितीय सत्र का आरम्भ भोजन उपरांत किया गया इसमे स्पर्श क्लिनिक जिला चिकित्सालय प्रभारी संजय तिवारी द्वारा मनोरोग जे बारे में बहुत ही बेसिक जानकारी प्रदान् कि गयी साथ ही बताया गया कि एक मनोरोगी और मंदबुद्धि व्यक्ति को समाज में किन किन समस्याओ का सामना करना पड़ता है। उनके परिजनों और घर वालो को किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। जिसके पश्चात सक्षम जिला संरक्षक डॉ वीणा अग्रवाल जी द्वारा नेत्र सम्बंधित समस्याओ कि जानकारी प्रदान किया गया। उन्होंने पूर्ण दृष्टि, आंशिक दृस्टि विकलांगता के बारे में बताते हुए उसके कारण उपाय और सावधानी के बारे में अभी को अवगत करवा।

कार्यक्रम में आये हुए विशेष दिव्यांग बच्चों के शिक्षिकाओं श्रीमती मीनाक्षी रत्नपाखी, सुधा शर्मा, ममता नायडू, अरुणा शर्मा जी द्वारा अपने अनुभव के साथ दिब्यांग विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, वहा के शिक्षा पद्धति आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए राष्ट्रीय दिव्यांग रगबी टीम के खिलाडी ओम्कारेश्वर सोनवानी, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाडी दिलबाग सिंग द्वारा अपने खेल यात्रा और दिव्यांगों के टीम आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। ओम्कारेश्वर सोनवानी द्वारा सक्षम को दिव्यांगजानो को प्रदान करने हेतु कंपल प्रदान किया गया। अंत में समापन समारोह का आयोजन् किया गया जिसमें रक्तदान हेतु मंगल जगत, रिखी राम श्रीवास, दिनेश शर्मा, महेश राठौर, गोपेश्वर सर्राफ, चिराग शर्मा, दिव्यांग बच्चों के शिक्षक मिनाक्षी रत्नपाखी, सुधा शर्मा, ममता नायडू, अरुणा शर्मा, दिव्यांगों के दिशा मे काम करने वाले समाज सेवक ज्ञान दास महंत, जगदीश श्रीवास, संतोष कर्ष, संजय कुमार तिवारी, विशेष संगठन को दिब्यांगो के लिए समर्पित हो – स्काउट गाइड पौड़ी उपरोड़ा (मनराखन अगरिया), कविता सोनी, पन्ना लाल बांधे जी अध्यक्ष छग सशक्त दिव्यांगजन संघ, समाज के एक बिशेष स्थान प्राप्त करने वाले ओमकार प्रसाद, मुकुंद उपाध्याय, विविध समाजिक कार्यो के लिए श्रीकांत सिंह, नमिता कड़वे, सुनील साहू , केशव चंद्रा, यशवंत श्रीवास एवं मानव जागृत सेवा समिति आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये हुए समाज सेवियों जगदीश श्रीवास, श्रीकांत सिंह, केशव चंद्रा आदि के द्वारा मंच को सम्बोधित किया गया। जिसके पश्चात कोरबा जिला प्रभारी अंजली चावड़ा, जिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास के अनुसंसा पर जिला सचिव लोकनाथ् सेन द्वारा सक्षम जिला इकाई हेतु नविन कार्यकारिणी कि घोषणा किया गया जिसमे निर्मला शर्मा, मंगल जगत, ओम्कारेश्वर सोनवानी, दीप्ति श्रीवास, कौशिल्या महंत, रिखिराम श्रीवास, अमरीका सेन, मनराखन अगरिया राजेंद्र श्रीवास आदि को शामिल किया गया । अंत में कोरबा जिला कोषाध्यक्ष श्री मेशराम् पटेल सर द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read