ग्राम श्यामनगर के सामूहिक राष्ट्रगान परंपरा को मिला वर्ल्ड रिकार्ड और मोटीवेशनल पुस्तक भी प्रकाशित – डाॅ मुन्नालाल देवदास 

ग्राम श्यामनगर के सामूहिक राष्ट्रगान परंपरा को मिला वर्ल्ड रिकार्ड और मोटीवेशनल पुस्तक भी प्रकाशित – डाॅ मुन्नालाल देवदास 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _ ग्राम श्यामनगर में हिन्दू सम्मेलन, हनुमान चालीसा पाठ का वर्षगांठ तथा श्यामनगर की गौरवशाली इतिहास पुस्तक का विमोचन श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं धार्मिक अनुष्ठान से की गई इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त प्रधान पाठक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ मुन्नालाल देवदास ने कहा कि श्यामनगर हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम ग्राम है जहाँ विगत आठ वर्षों से 26 जनवरी 2018 से आज तक प्रतिदिन ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं जो श्यामनगर वासियों के राष्ट्र के प्रति समर्पण और राष्ट्रभक्ति का प्रेरणादायक उदाहरण है डाॅ देवदास ने आगे कहा कि श्यामनगर की सामूहिक राष्ट्रगान परंपरा से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ के प्रयागतीर्थ राजिम नगरी में भी नगरवासियों द्वारा प्रतिदिन सामूहिक राष्ट्रगान की शुरुआत 2025 से की है इसी तरह गरियाबंद कलेक्टरेट में भी इसे अपनाया गया था यह श्यामनगर के लिए गौरव की बात है उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रगान की यह अनूठी परंपरा आने वाली पीढ़ी के लिए एक धरोहर है इस धरोहर को मोटिवेशनल पुस्तक के रुप में सहेज कर प्रकाशित करने का मुझे सौभाग्य मिला यह पुस्तक श्यामनगर के इतिहास का दस्तावेजीकरण के समान है, जिसके आधार पर इसे ‘द आडियल इंडियन बुक आफ रिकार्ड ‘ में दर्ज किया गया और यूनिकार्न वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गरियाबंद चंद्रशेखर नागेश ने अपने उद्बोधन में सनातन संस्कृति, हिन्दू समाज की एकता, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र निर्माण में सांस्कृतिक मूल्यों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कार और सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी नेहरू साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि श्यामनगर जैसे ग्रामों में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने ग्राम के गौरवशाली इतिहास को पुस्तक के रूप में संरक्षित करने के प्रयास की सराहना की विशेष अतिथि जिला संयोजिका मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद श्रीमती विनीता शर्मा ने पंच परिवर्तन विषय पर अपने उद्बोधन में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्यों एवं नागरिक कर्तव्यों को अपनाने का आह्वान किया कार्यक्रम के दौरान “ग्राम श्यामनगर की गौरवशाली इतिहास ” मोटिवेशनल पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया जिसमें संग्रहित श्यामनगर की विभिन्न तथ्यों की सारगर्भित जानकारी इस पत्रिका के सह-संपादक पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने दी उल्लेखनीय है कि ग्राम श्यामनगर में विगत दो वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की परंपरा निरंतर चल रही है, जो ग्राम के विभिन्न मंदिरों में क्रमवार आयोजित होती है इस आयोजन के माध्यम से ग्रामवासी प्रति सप्ताह एकत्रित होकर सामूहिक आरती करते हैं विशेष बात यह है कि प्रसादी वितरण का दायित्व उन परिवारों द्वारा लिया जाता है, जिनके यहां कोई शुभ कार्य-जैसे जन्मोत्सव या विवाह संस्कार-संपन्न हुआ होता है प्रसादी देने को लेकर ग्रामवासियों में इतना उत्साह रहता है कि पाँच–छह सप्ताह पूर्व ही बारी दर्ज हो जाती है इस अवसर पर ग्राम के उन प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया, जिन्होंने श्यामनगर के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कर पुस्तक लेखन में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम के समापन पर भारत माता की सामूहिक आरती सम्पन्न हुई, जिसके पश्चात उपस्थित जनसमूह को प्रसादी वितरण किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, कोमल साहू, श्यामसुंदर साहू, लक्ष्मी नारायण सेन, ओमकार साहू, ओमप्रकाश यादव, जय प्रकाश साहू, माणिक साहू, जितेंद्र साहू, चितरंजन साहू, टोकेश साहू, भोपेन्द्र साहू, दशरथ वर्मा, धर्मेंद्र साहू, विपिन साहू, हरिशंकर निषाद, चुम्मन साहू, ज्ञानचंद साहू, समर, समीर साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read