श्रद्धा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य शुभारंभ

श्रद्धा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य शुभारंभ

इन्हे भी जरूर देखे

श्रद्धा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य शुभारंभ

गरियाबंद–:–श्रद्धा पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह (सत्र 2025–26) का शुभारंभ अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ किया गया। इस गरिमामय अवसर पर प्रसिद्ध पर्वतारोही श्री खेमराज साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत खेल मशाल प्रज्वलन से हुई, जिसने खिलाड़ियों में जोश और प्रेरणा का संचार किया।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित मार्च पास्ट, ऊर्जावान जुंबा तथा स्वास्थ्य, संतुलन और आत्मानुशासन का संदेश देने वाला योग (सूर्य नमस्कार) का सुंदर प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री बी. पी. वर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेल बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं टीम भावना विकसित करते हैं, जो जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बलजीत कौर ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इसी अवसर पर प्राचार्य श्रीमती बलजीत कौर द्वारा मुख्य अतिथि श्री खेमराज साहू को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

मुख्य अतिथि श्री खेमराज साहू ने अपने संबोधन में अपने पर्वतारोहण के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने, निरंतर अभ्यास करने तथा कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और साहस बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प और अनुशासन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की पी.ई.टी. शिक्षिकाएँ सुश्री ममता साहू एवं सुश्री डिगेश्वरी टंडन के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप-प्राचार्य श्री रामस्वरूप साहू ने आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री खेमराज साहू, संस्था के निदेशक श्री बी. पी. वर्मा, प्राचार्य श्रीमती बलजीत कौर, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दीं।

यह भव्य आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास को प्रोत्साहित करने वाला तथा खेलों के महत्व को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने वाला एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम सिद्ध हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read