नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा अवैध रूप से एमडी (MD) बनाने वाले फरार तीन आरोपियों पर ईनामी राशि की घोषणा

नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा अवैध रूप से एमडी (MD) बनाने वाले फरार तीन आरोपियों पर ईनामी राशि की घोषणा

इन्हे भी जरूर देखे

नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा अवैध रूप से एमडी (MD) बनाने वाले फरार तीन आरोपियों पर ईनामी राशि की घोषणा

इंदौर–:–नारकोटिक्स विंग इंदौर के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री महेश चंद जैन ने अवैध रूप से एमडी (MD) बनाने वाले तीन फरार आरोपियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु ईनामी राशि की घोषणा की है। इन आरोपियों में नौशाद खां पिता मम्‍मू खां निवासी सोनगिरी जिला मंदसौर पर 20 हजार रूपये तथा मोहसिन हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन निवासी सोनगिरी जिला मंदसौर और चैनाराम जाट पिता स्व. मानाराम जाट निवासी भावी थाना बिलाडा जिला जोधपुर राजस्थान पर 10-10 हजार रूपये ईनामी राशि की घोषणा की है।
बताया गया कि विगत 28 नवम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लसूडिया इस्तमुरार जिला नीमच में अवैध रूप से एमडी (MD) बनाने की फैक्ट्री पर दबिश दी थी। इस दौरान मौके से 02 किलो 700 ग्राम ठोस एमडी, 17 किलो 750 ग्राम तरल/अर्धठोस एमडी, विभिन्न केमिकल, मशीनें, उपकरण, मोबाइल फोन, 03 मोटरसाइकिल व 02 जनरेटर जप्त किए गए। इस मामले में नारकोटिक्स सेल ने आरोपी निरंजन बंजारा, अर्जुन गरासिया एवं रमेश गरासिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। विवेचना में खुलासा हुआ कि एमडी व केमिकल की आपूर्ति नौशाद खां पिता ममू खां निवासी सोनगिरी जिला मंदसौर, मोहसिन हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन निवासी सोनगिरी जिला मंदसौर एवं चैनाराम जाट पिता स्व. मानाराम जाट निवासी भावी थाना बिलाडा जिला जोधपुर, राजस्थान द्वारा की गई। परिवहन आरोपी रफीक मैवाती पिता बाबू मैवाती द्वारा किया गया, जिसे 09 दिसम्बर 2025 को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया गया। उक्त तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिन पर धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट में सह-आरोपी बनाया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read