अश्लील ओपेरा मामले में एसडीएम पर गिरी गाज मैनपुर एसडीएम को गरियाबंद जिला कार्यालय किया गया अटैच राम सिंह सोरी बने मैनपुर के नए एसडीएम

अश्लील ओपेरा मामले में एसडीएम पर गिरी गाज मैनपुर एसडीएम को गरियाबंद जिला कार्यालय किया गया अटैच राम सिंह सोरी बने मैनपुर के नए एसडीएम

इन्हे भी जरूर देखे

अश्लील ओपेरा मामले में एसडीएम पर गिरी गाज मैनपुर एसडीएम को गरियाबंद जिला कार्यालय किया गया अटैच राम सिंह सोरी बने मैनपुर के नए एसडीएम

गरियाबंद/उरमाल–:–धर्मनगरी उरमाल में ओपेरा की आड़ में कराए गए अश्लील अर्धनग्न नृत्य और उसमें प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करने अखबारों , पोर्टल व सोशल मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने मैनपुर के एसडीएम डॉ. तुलसीदास कुमार को उनके पद से हटाते हुए गरियाबंद जिला कार्यालय अटैच कर दिया है। वहीं उनकी जगह राम सिंह सोरी को मैनपुर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि उरमाल गांव में आयोजित तथाकथित ओपेरा कार्यक्रम में उड़ीसा की कलाकार को सनी लियोन के नाम से प्रचारित कर खुलेआम अश्लील और अर्धनग्न नृत्य कराया गया था। इस कार्यक्रम को एसडीएम स्तर से अनुमति दी गई थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे।

*एसडीएम की मौजूदगी ने बढ़ाया विवाद*

मामले को और गंभीर तब बना दिया, जब कार्यक्रम स्थल पर खुद एसडीएम की मौजूदगी और मोबाइल से वीडियो बनाते देखे जाने के आरोप सामने आए। हालांकि एसडीएम ने अपने बचाव में यह कहा था कि उन्हें अश्लीलता की सूचना मिली थी और वे कार्यक्रम बंद करवाने के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान प्रशासन के लिए असहज स्थिति पैदा कर गए।

*लगातार खबरों के बाद हुई कार्रवाई*

मिडिया कर्मियों द्वारा लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने, महिला सम्मान और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए जाने के बाद शासन ने आखिरकार कार्रवाई की।

एसडीएम को मैनपुर से हटाकर जिला कार्यालय अटैच किया गया, जिसे प्रशासनिक कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

*नए एसडीएम से सख्ती की उम्मीद*
राम सिंह सोरी को मैनपुर का नया एसडीएम बनाए जाने के बाद क्षेत्र में उम्मीद जगी है कि भविष्य में इस तरह के आपत्तिजनक और सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाले आयोजनों पर सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई होगी।

*जनता में संतोष, लेकिन जांच की मांग बरकरार*

इस कार्रवाई से क्षेत्र की जनता में संतोष जरूर है, लेकिन लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच हो, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अनुमति देने से लेकर आयोजन और कार्रवाई तक कहां-कहां चूक हुई। साथ ही दोषियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी या आयोजनकर्ता कानून और नैतिकता की सीमाएं लांघने का साहस न कर सके।
फिलहाल यह मामला जांच के दायरे में है, लेकिन इतना तय है कि राजधानी से जनता तक की खबर ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया और यह साबित किया कि जनहित की आवाज उठाने वाली पत्रकारिता का असर अब भी कायम

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read