सड़क सुरक्षा अभियान के तहत देवभोग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत देवभोग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इन्हे भी जरूर देखे

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत देवभोग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गरियाबंद/देवभोग–:–गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत रविवार शाम 4.30 बजे पुलिस अधीक्षक गरियाबंद वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन में देवभोग थाना प्रभारी फैजूल शाह ने अपनी पुलिस टीम द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति बाइक रैली निकालकर आमजनों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में आज नगर पंचायत देवभोग में बाइक रैली निकालकर आमजनों को विस्तार रूप से जानकारी दी गई।
साथ ही सड़क दुघर्टना की स्थिति में घायल व्यक्ति को तत्काल उचित उपचार हेतु नजदीक अस्पताल पहुंचाने तथा 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता लेने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। आज के इस कार्यक्रम में समस्त पुलिस कर्मी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read