जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश

इन्हे भी जरूर देखे

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश

खरगोन–:–जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े द्वारा जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, बालिका छात्रावासों, हॉस्टल अधीक्षकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावासों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। पानी की टंकियों, मटकों एवं अन्य बर्तनों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित किया जाए। यदि नल या पाइपों में टूट-फूट या लीकेज की समस्या हो तो उसकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए। साथ ही पानी की टंकियों में प्रतिदिन क्लोरीनीकरण या फिटकरी डालकर शुद्धिकरण किया जाए। प्रत्येक संस्था में पेयजल समिति का गठन कर प्रतिदिन निगरानी की जाए एवं की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रेषित किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read