प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया

प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया

इन्हे भी जरूर देखे

प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया

खण्डवा –:–प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सोमवार को एस.एन. कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन को हर वर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं।

स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, देश और समाज के लिए जी कर ही हम अपने जीवन को सार्थक सिद्ध कर सकते हैं।

मंत्री श्री लोधी ने कहा कि युवा वह है जो बेहतर भविष्य के सपने देखे और उन्हें साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत करे। कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार राय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी मौजूद थे।
सांसद श्री पाटिल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान देने का काम किया। इस पुनीत कार्य के लिए हम भारतवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे। विधायक श्रीमती तन्वे ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के बताए मार्गों और आदर्शों पर चलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने विचारों से राष्ट्र के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। वे एक महान चिंतक थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read