व्यापार विनिमय की कला विकसित करता है आनंद मेला : के.आर. सिन्हा नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल छुरा में आनंद मेला का भव्य आयोजन

व्यापार विनिमय की कला विकसित करता है आनंद मेला : के.आर. सिन्हा नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल छुरा में आनंद मेला का भव्य आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

व्यापार विनिमय की कला विकसित करता है आनंद मेला : के.आर. सिन्हा नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल छुरा में आनंद मेला का भव्य आयोजन

छुरा–:–नगर के प्रतिष्ठित निजी विद्यालय नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल छुरा में भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति सेवानिवृत्त व्याख्याता के.आर. सिन्हा थे। अध्यक्षता स्कूल संचालक ललित साहू ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राम बाई सिन्हा, गंगा ओगरे, यामिनी सिन्हा, कमलेश चक्रधारी, शीतल मंचासिन हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। प्राचार्य संतोष निषाद ने उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आनंद मेला, व्यापार और व्यवसाय के समझ बनाने के लिए आयोजित किया गया है। मुख्य अथिति की आसंदी से स्वावलंबन के पर्याय के.आर. सिन्हा ने कहा कि व्यापार विनिमय की कला विकसित करने, स्वावलंबन की सीख प्रदान करने हेतु मड़ई मेला की तरह आनंद मेला रखा गया है। यह विद्यालय बच्चों के अनुशासन, संस्कार, सृजनात्मक क्षमता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए निरंतर विविध गतिविधि आयोजित करते आया है। कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए सिन्हा ने कहा कि गुलगुला भजिया, गुजिया, पीढ़िया, अंगाकर रोटी, सीलपट्टा चटनी ने बचपन का याद ताजा कर दिया। मंचासीन अतिथियों ने भारत के युवाओं को भारत माता की सेवा के लिए तत्पर रहने का सन्देश दिया। युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के संदेशों को आत्मसात करने का संदेश भी दिया। बच्चों ने विभिन्न स्टॉल लगाकर गाजर का हलवा, गुपचुप, भेल, मंचूरियन, समोसा, फ्रूट चाट, चाइनीस पकोड़ा, नड्डा रोल आदि सामग्री का क्रय-विक्रय किया। इस अवसर पर संकुल समन्यवक रामलाल टांडे, शंकर लाल यदु, संतराम कंवर, स्काउट मास्टर, योगविद अर्जुन धनंजय सिन्हा, देवनारायण यदु, पालकगण, शिक्षकगण, नगर के गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read