सेजेश छुरा में युवा दिवस मनाया गया।स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर

सेजेश छुरा में युवा दिवस मनाया गया।स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर

इन्हे भी जरूर देखे

सेजेश छुरा में युवा दिवस मनाया गया।स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर

छुरा–:–आत्मानंद हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा में युवा दिवस कार्यक्रम मनाया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं को गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं श्रीमती दीपाली सारस्वत नंदनी साहू ने नशामुक्ति अभियान के तहत नशे की हानियों को सचित्र समझाया।उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने हेतु युवाओं को अभियान चलाने का आह्वान किया।तिजऊ राम साहू ने युवाओं को सशक्त ,समर्थ एवं सफल बनने हेतु कार्य करने के संदेश दिया।भुनेश्वर पटेल ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी।विद्यालय के व्याख्याता विनोद देवांगन ने गायत्री मंत्र पर व्याख्यान दिया।केशव प्रसाद साहू ने अनुशासन को विद्यार्थी जीवन की रीढ़ बताया।इस अवसर पर विद्यालय के अन्य व्याख्याता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।युग निर्माण सत संकल्प के वाचन तथा राजगीर के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read