क्रिश का गाना सुनेगा” के बाद अब “क्रिकेट का गाना सुनेगा क्या” ने मचाया धूम

क्रिश का गाना सुनेगा” के बाद अब “क्रिकेट का गाना सुनेगा क्या” ने मचाया धूम

इन्हे भी जरूर देखे

“क्रिश का गाना सुनेगा” के बाद अब “क्रिकेट का गाना सुनेगा क्या” ने मचाया धूम

छत्तीसगढ़–:– संबलपुरी संगीत जगत में एक बार फिर जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है। रैपर आकाश प्रधान और समीर लुहा की चर्चित जोड़ी ने इस बार क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहद शानदार संबलपुरी गाना “क्रिकेट का गाना सुनेगा क्या” प्रस्तुत किया है, जो इन दिनों लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है।
इस गाने का निर्देशन बसंत बिसोई ने किया है और इसकी रिकॉर्डिंग घुमरा स्टूडियो में संपन्न हुई है। गीत के बोल बसंत बिसोई एवं समीर लुहा द्वारा लिखे गए हैं, वहीं रैप के बोल आकाश प्रधान ने लिखे हैं।
यह गाना विशेष रूप से जाधव मांझी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को समर्पित है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही में इस गाने की चर्चा लगातार लोगों के बीच बनी हुई है और यह संबलपुरी संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी खास जगह बना रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read