सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल, छुरा में सोमवार को आर्मी डे बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया

सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल, छुरा में सोमवार को आर्मी डे बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल, छुरा में सोमवार को आर्मी डे बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया

छुरा (छत्तीसगढ़)–:–सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल, छुरा में सोमवार को आर्मी डे बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। देश की एकीकृत शक्ति और सीमाओं की सुरक्षा में भारतीय सेना की महत्त्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन एवं सभी छात्रा छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम, त्याग और समर्पण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें कविता पाठ, देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल थे। प्रस्तुतियों में भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के जज़्बे को भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्या बिंदु जार्ज जेकब ने कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है और उनके बलिदान के कारण ही हमारा राष्ट्र सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को बढ़ावा देते हैं।विद्यालय के शिक्षकों ने आर्मी डे के ऐतिहासिक महत्व और 1949 में भारतीय सेना में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को छात्रों को सरल रूप में समझाया। वहीं उपस्थित छात्रों ने भी सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और भविष्य में देश की सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में दिनभर प्रेरणादायक माहौल बना रहा और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम से राष्ट्रभक्ति एवं कर्तव्यनिष्ठा का संदेश प्राप्त किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read