छुरा में क्रिकेट का महाकुंभ माँ शीतला कप पर ब्लैक पेंथर का परचम फाइनल में गरियाबंद सुपर किंग को हराकर किया खिताब पर शानदार कब्जा सात दिनों तक चला रोमांच, 12 टीमों की टक्कर ने बनाया आयोजन ऐतिहासिक

छुरा में क्रिकेट का महाकुंभ माँ शीतला कप पर ब्लैक पेंथर का परचम फाइनल में गरियाबंद सुपर किंग को हराकर किया खिताब पर शानदार कब्जा सात दिनों तक चला रोमांच, 12 टीमों की टक्कर ने बनाया आयोजन ऐतिहासिक

इन्हे भी जरूर देखे

छुरा में क्रिकेट का महाकुंभ माँ शीतला कप पर ब्लैक पेंथर का परचम फाइनल में गरियाबंद सुपर किंग को हराकर किया खिताब पर शानदार कब्जा सात दिनों तक चला रोमांच, 12 टीमों की टक्कर ने बनाया आयोजन ऐतिहासिक

छुरा–:·छुरा के उन्मुक्त खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय माँ शीतला क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को भव्य, अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में समापन हुआ। पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली ब्लैक पेंथर छुरा की टीम ने फाइनल मुकाबले में गरियाबंद सुपर किंग को पराजित कर माँ शीतला कप पर अधिकार जमा लिया।

*मैदान बना संघर्ष, रणनीति और जज्बे का साक्षी*

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों गरियाबंद सुपर किंग ब्लैक पेंथर, गादीकोट बुल्स,सेवन स्टार,जे.के.खरखरा, रॉयल टाइगर,डिफेंडर इलेवन,छुरा सुपर किंग,फाइन स्टार छुरा, डी डेयरडेविल, छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल एवं प्रकाश वारियर—ने भाग लिया।

हर मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा और खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना व प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

*फाइनल मुकाबले का पूरा हाल*

फाइनल मैच में गरियाबंद सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 8 ओवर के मुकाबले में टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक पेंथर की टीम ने दबाव के बीच संयमित बल्लेबाजी, सटीक शॉट चयन और मजबूत आत्मविश्वास का परिचय देते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल कर खिताबी जीत दर्ज की।

इनाम, सम्मान और तालियों की गूंज

आयोजन समिति के अनुसार—

प्रथम पुरस्कार: ₹1,00,000 नगद एवं ट्रॉफी

द्वितीय पुरस्कार: ₹50,000 नगद एवं ट्रॉफी

तृतीय पुरस्कार: ₹30,000 नगद (छुरा सुपर किंग)

चतुर्थ पुरस्कार: ₹20,000 नगद (डिफेंडर इलेवन)

मुख्य अतिथि का प्रेरक संदेश

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ संकल्प हॉस्पिटल के डायरेक्टर हेमचंद देवांगन उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा—

“क्रिकेट केवल जीत-हार का खेल नहीं, बल्कि धैर्य, अनुशासन और टीम भावना की परीक्षा है। हार से सीख लेकर आगे बढ़ने वाला खिलाड़ी ही भविष्य में सफलता प्राप्त करता है।”

दर्शकों का उत्साह, आयोजन बना यादगार

पूरे टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों की भारी उपस्थिति रही। फाइनल मुकाबले को और आकर्षक बनाने के लिए चीयर्स गर्ल्स की प्रस्तुति भी रखी गई, जिससे माहौल उत्सवमय बना रहा और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

सहयोग से साकार हुआ आयोजन

आयोजन समिति के जितेंद्र ध्रुव ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन में छत्तीसगढ़ संकल्प हॉस्पिटल छुरा, किराना व्यापारी संघ, वनोपज व्यापारी संघ, पूनम ज्वेलर्स, बालाजी ज्वेलर्स, बाबा मोबाइल, पीयूष बोरवेल्स, हर्ष स्पोर्ट्स कार्नर, सागर फर्नीचर्स एवं सुमामल हासानंद गारमेंट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आयोजक समिति की मेहनत लाई रंग

टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक समिति के जितेंद्र ध्रुव, अफजल खान, भावेश टंडन, मयंक सोनी, ईश्वर नायक, यूनुस खान, राज लहरे, शिव ठाकुर, आशीष टंडन एवं करण यदु की भूमिका सराहनीय रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read