फिल्म विकास निगम अध्यक्ष मोना सेन द्वारा किया गया सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन (सेन संगवारी का कार्य समाज के जरूरतमंद के लिए महत्वपूर्ण – मोना सेन)

फिल्म विकास निगम अध्यक्ष मोना सेन द्वारा किया गया सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन (सेन संगवारी का कार्य समाज के जरूरतमंद के लिए महत्वपूर्ण – मोना सेन)

इन्हे भी जरूर देखे

फिल्म विकास निगम अध्यक्ष मोना सेन द्वारा किया गया सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
(सेन संगवारी का कार्य समाज के जरूरतमंद के लिए महत्वपूर्ण – मोना सेन)


रायपुर–:– (18.01.2026) सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन आज दिनांक 18.01.2025 को छग फिल्म विकास निगम अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री मोना सेन जी द्वारा किया गया।

समाजिक वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर मोना सेन जी द्वारा समिति के पदाधिकारियों को बधाई दिया गया।

सेन संगवारी द्वारा फिल्म विकास निगम अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुलाक़ात करने पर मोना सेन जी को गुलदस्ता भेंट करके बधाई दिया गया।

सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के प्रदेश संरक्षण श्री मुलेश्वर श्रीवास एवं रायपुर जिला संयोजक श्री विजय सेन जी द्वारा मोना सेन जी को कैलेंडर प्रदान करते हुए, समिति के पदाधिकारियो से परिचय करवाया गया एवं सेन संगवारी के द्वारा किये जाने वाले रचनात्कम कार्यों कि जानकारी प्रदान् किया गया।

सेन संगवारी के प्रदेश सचिव लोकनाथ सेन द्वारा सेन संगवारी के आगामी कार्यक्रमों एवं योजनाओं कि जानकारी प्रदान किया गया। फिल्म विकास निगम अध्यक्ष मोना सेन जी द्वारा सेन संगवारी के वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर समिति को बधाई दिया गया एवं आगामी कार्यक्रमों हेतु को भी सहयोग कि आवश्यकता होगी हर सम्भव मदद करने कि बात कही गयी। उन्होंने कहा कि यह छोटी छोटी शुरुआत बड़ी समाजिक बदलाव का नीजो होती है। सेन संगवारी आज समाज में एक जाना पहचाना नाम है जो रचनात्मक कार्यो के लिए प्रदेश भर में प्रसिद्ध है, आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये। इस अवसर पर सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के प्रदेश संरक्षक श्री मुलेश्वर श्रीवास, रायपुर जिला संयोजक विजय सेन, प्रदेश सचिव लोकनाथ सेन, प्रदेश सह सचिव नागेश सेन, प्रदेस कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह सेन, उपकोषाध्यक्ष हिरा लाल श्रीवास, रायपुर महानगर संयोजक प्रिंस सेन, अभनपुर परीछेत्र अध्यक्ष लेखराम सेन, साधुराम भारद्वाज जी बालोद जी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read