छत्तीसगढ़ सिख संगठन लेडीज विंग ने मनाया भव्य लोहड़ी महोत्सव, विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा 

छत्तीसगढ़ सिख संगठन लेडीज विंग ने मनाया भव्य लोहड़ी महोत्सव, विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

रायपुर _ राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ सिख संगठन लेडीज विंग द्वारा शनिवार को अंबुजा मॉल ग्राउंड में पारंपरिक लोहड़ी महोत्सव 2026 का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर सिख समाज के हजारों लोग परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए आयोजन पूरी तरह पारिवारिक माहौल में संपन्न हुआ, जहां उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा था बच्चों ने रंगारंग भांगड़ा और गिद्धा प्रस्तुतियां दीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के संरक्षक सरदार बलदेव सिंह भाटिया, विशेष अतिथि ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, सिख समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्टेशन रोड के सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, सिख संगठन प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला, छत्तीसगढ़ सिख संगठन महिला अध्यक्ष श्वेता अरोरा सहित तमाम सिख संगठन व परिवार के साथ-साथ अन्य समाजों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत आदर्श परंपराओं के पालन के साथ की गई, इस दौरान गुरुओं को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भांगड़ा और गिद्धा की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा पंजाबी व पारंपरिक गीतों, नृत्य और लोहड़ी से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे इस अवसर पर रायपुर से आए पंजाबी सिंगर कमलजीत सिंह ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया और उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर चेयरमैन होरा ने कहा कि लोहड़ी पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है यह त्योहार नई शुरुआत, खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों और युवाओं से अपनी संस्कृति और मूल्यों को संजोए रखने का आह्वान किया। साथ ही इस आयोजन की सराहना की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पूरे परिसर में खुशी, उल्लास और आपसी सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। छत्तीसगढ़ सिख संगठन लेडीज विंग द्वारा आयोजित यह लोहड़ी महोत्सव सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का एक सुंदर उदाहरण बना महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिनमें सोहणी जोड़ी, मिस कौर, मिस्टर सिंह, सुंदर दस्तार, सोहणी कुड़ी और सुर्खा मुंडा शामिल रहीं प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए इसके अलावा विजेताओं को मेगा लकी ड्रॉ के तहत वॉशिंग मशीन, टीवी और डायमंड रिंग जैसे आकर्षक उपहार भी दिए गए।आयोजन में नवविवाहित जोड़ों और नवजात बच्चों को विशेष आशीर्वाद दिया गया, जो कार्यक्रम का भावनात्मक और धार्मिक पक्ष रहा। आयोजकों ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में सिख परंपरा का पालन अनिवार्य रखा गया था आयु सीमा के अनुसार मिस कौर और मिस्टर सिंह के लिए 18 से 30 वर्ष तथा सोहणी कुड़ी और सुर्खा मुंडा के लिए 15 वर्ष से कम आयु निर्धारित की गई थी कार्यक्रम में आए लोगों के लिए पंजाबी भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई थी पूरे आयोजन में पारिवारिक माहौल सांस्कृतिक सौहार्द और सिख परंपराओं की झलक साफ देखने को मिली। छत्तीसगढ़ सिख संगठन लेडीज विंग का यह आयोजन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सशक्त उदाहरण बना गाैरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लाेहड़ी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी, सिख और पंजाबी समुदाय का प्रमुख त्योहार है इसे फसल पकने और अच्छी खेती का प्रतीक माना जाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read