तहसीलदार ने अवैध डंप रखे 265 पैकेट धान जब्त कर की कार्यवाही

तहसीलदार ने अवैध डंप रखे 265 पैकेट धान जब्त कर की कार्यवाही

इन्हे भी जरूर देखे

तहसीलदार ने अवैध डंप रखे 265 पैकेट धान जब्त कर की कार्यवाही

गरियाबंद/देवभोग–:–देवभोग तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने अवैध डंप रखे धान को जप्त कर कार्यवाही किया बता दे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम घोघर में डंप रखे किसान दुलार सिंग सोरी के घर से 212 पैकैट साथ ही पड़ोसी रवि सिंग सोरी के घर से 53 पैकेट अवैध धान को पंचनामा बनाकर जब्त कर कार्यवाही किया है, तहसीलदार द्वारा किसानों को पूछा गया किसानों ने बताया की अलसुबह उड़ीसा से पिकअप में धान लाकर घर के आंगन में अज्ञात लोगों द्वारा रखा गया संतोषप्रद जवाब ना मिलने पर ग्राम कोटवार को बुलाकर सुपर्द कर दिया गया है, देवभोग मुख्यालय पड़ोसी राज्य उड़ीसा से सटा हुआ है , उड़ीसा का धान बिचौलिए के द्वारा ओने पौने दाम में खरीदकर छत्तीसगढ़ में अधिक दाम में बेचा जाता है, किसान भी रकबा पूर्ति के लिए बिचौलिए से धान मंगाकर पूर्ति करते है आए दिन बॉर्डर के रास्ता पर प्रशासन द्वारा अवैध धान पर कार्यवाही की जाती है लेकिन उड़ीसा से धान आना बंद नहीं हुआ है , प्रशासन को चैलेंज कर कोचियों के द्वारा बोर्डर क्षेत्र से लगातार अवैध धान की सप्लाई जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read