रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया द्वारा किया गया केरवाद्वारी में उल्लास मेले का निरीक्षण, नवसाक्षरों को दिया शुभकामनायें करतला विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में किया गया उल्लास मेले का आयोजन

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया द्वारा किया गया केरवाद्वारी में उल्लास मेले का निरीक्षण, नवसाक्षरों को दिया शुभकामनायें करतला विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में किया गया उल्लास मेले का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया द्वारा किया गया केरवाद्वारी में उल्लास मेले का निरीक्षण, नवसाक्षरों को दिया शुभकामनायें
करतला विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में किया गया उल्लास मेले का आयोजन


करतला–:– केन्द्र शासन के द्वारा चलाये जा रहे उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत देश भर के ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी के अवसर पर उल्लास मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत आने वाले समस्त 78 ग्राम पंचायतों में गणतंत्रता दिवस के साथ ही धुमधाम से उल्लास मेले का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर पर केरवाद्वारी ग्राम पंचायत संकुल केन्द्र सेन्द्रीपाली में उल्लास मेले का निरीक्षण रामपुर विधानसभा के विधायक श्री फूलसिंह राठिया द्वारा किया गया।

उन्होनें उल्लास मेलें के सभी स्टालों को देखकर वीटी शिक्षकों से स्टाल के बारे में जानकारी ली साथ ही नवसाक्षरों से स्टाल के दक्षताओं के बारे में प्रश्न पुछे।

ज्ञात हो कि विगत दिनों करतला विकासखण्ड अंतर्गत कुल 221 केन्द्रों में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत परीक्षा आयोजित किया गया था जिसमें 3386 असाक्षरों का पंजीयन किया गया था जिसमें से 2903 ने परीक्षा दिलाकर साक्षरता प्राप्त की है।

उल्लास परीक्षा में पंजीयन के सापेक्ष 85.75 प्रतिशत सफलता प्राप्त किया गया।

जिन्हे नवसाक्षर के रूप में अपना कौशल दिखाने का यह एक अच्छा अवसर शासन स्तर पर प्रदान किया गया।

उल्लास मेले में कुल 14 विभिन्न दक्षाओं के आधार पर 14 स्टाल लगाने निर्देशित किया गया था जिन स्टालों का संचालन नवसाक्षरों द्वारा किया गया।

करतला विकासखण्ड के सभी 35 संकुल अंतर्गत आने वाले 78 ग्राम पंचायतों में उल्लास मेले का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत केरवाद्वारी, संजय नगर फरसवानी, कछार चोरभट्टी, चारमार, मदवानी, दादरकला, गिधौरी, बेहरचुवा, सुवरलोट, बंधवापारा, रिस्दीहापा, सरगबुंदिया, ढनढनी, रीवांपार, खरवानी, चिचोली, सुखरीखुर्द, सुखरीकला, देवलापाठ, जोगीपाली, कनकी, तूमान, पीडिया, पटियापाली, कलगामार, सुईआरा, नोनबिर्रा, अमलडीहा आदि ग्राम पंचायतों में बहुत ही सराहनीय मेले का अयोजन किया गया।

उल्लास मेले में विगत दिनों आयोजित साक्षरता परीक्षा के प्रमाण पत्र भी सम्बन्धित पंचायतो में सरपंच एवं अतिथियों द्वारा वितरित किया गया।

उल्लास मेले विभिन्न संकुलो में 100% साक्षारत हेतु ग्रामीणों, साक्षरों और असाक्षरों को शपथ दिलवाया गया।

आयोजन हेतु सभी संकुल प्राचार्य को नोडल अधिकारी, संकुल समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था,

पंचायत विभाग एव महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारियो के सहयोग से मेले का सफल आयोजन किया गया।

साथ ही प्रत्येक ग्राम में ग्राम पंचायत प्रभारी को उल्लास मेला आयोजन हेतु प्रभारी बनाया गया था जिसके समन्वय से असाक्षर सर्वे एवं उल्लास मेले का आयोजन किया गया।

जनपद पंचायत सीईओ श्री वैभव कौशिक, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी जैन मैडम, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संदीप पाण्डेय, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शितल अग्रवाल, बी.आर.सी. श्री अजय तिवारी, सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सहित विकासखण्ड एवं संकुल स्तर के अधिकारियों द्वारा उल्लास मेले का निरीक्षण किया गया।

 

विकासखंड करतला के BPO लोकनाथ सेन द्वारा समस्त विभागों के सहयोगियों संकुल प्राचार्य, सरपंच, सचिव, संकुल समन्वयक, ग्राम प्रभारी, प्रधान पाठक, शिक्षकों, स्काउट गाइड वेलेंटियर, वी टी शिक्षकों, मितानिन आगन बड़ी कार्यकर्ताओ को मेले के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read