इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में 77वा गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न 

इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में 77वा गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न 

इन्हे भी जरूर देखे

इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में 77वा गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

छुरा–:–इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल तुमगांव, (छुरा) में 77वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

इस उत्सव के प्रति प्यार और सम्मान और देशभक्ति का उत्साह सभी विद्यार्थियों के चहेरे पर साफ़ झलक रहा था।

इस समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका श्रीमती देवकी साहू, श्रीमती भेषिका सिन्हा, श्री पुनित राम ठाकुर, श्री दिनेश कुमार साहू और श्री डिगेश कुमार साहू ने निभाई । सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा भारत माता के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात विद्यार्थियो द्वारा राष्टगान और राष्ट्रगीत गाया गया भारत माता की जय, गणतंत्र दिवस अमर रहे, तलवारों से लिखी कहानी, ऐसी थी झांसी की रानी, अहिंसा का ले आया आंधी, ऐसे थे महात्मा गांधी के जय- घोष के साथ विद्यार्थियो ने नगर भ्रमण किया।

विद्यार्थियों का भारत के वीरों और वीरांगना के रूप में झांकी ने सबका मन मोह लिया।नगर भ्रमण से आने के बाद स्कूल प्रागंण में सभी विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गीत, कविता, भाषण की प्रस्तुती हुई, जो इतनी अच्छी थी जिसने अंत तक दर्शकों को कार्यक्रम से जोड़ा रहा।इस कार्यक्रम में श्री प्रीतम साहू (संस्था प्रमुख), श्री रेवेंद्र दीक्षित (एच.ओ.डी.), श्रीमती शशि तिवारी (प्राचार्य), श्रीमती प्राची साहू(विद्यालय प्रबंधक), नंदेश्वरी साहू, सोनिया सोनी, मंगला देवी राजपूत, यमुना नेताम, एकता वर्मा, प्रेरणा साहू, दिशा साहू, रागिनी यादव, मुस्कान चंद्राकार, कीर्ति पटेल, ऊषा यादव, भारती यादव, शैलेंदी साहू, मोनिका यादव, प्रीति सेन, नाहिद खान, गुंजिता साहू, चित्ररेखा यदु, प्रियंका चंद्राकर, अंजुरानी द्विवेदी, सिमरन बानो, सुनीता निषाद, मनोज साहू, बिरेंद्र साहू, कन्हैया सोनवानी, मोहेंद्र कुमार ध्रुव, डिगेश बघेल एवम समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read