शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

छुरा–:–शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए आयोजित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का संचालन कराटे मास्टर मिथलेश सिन्हा द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को कराटे की मूलभूत तकनीकें, आत्मरक्षा के सरल एवं प्रभावी उपाय, आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके, मानसिक दृढ़ता तथा आत्मविश्वास बढ़ाने के अभ्यास सिखाए गए। कराटे मास्टर मिथलेश सिन्हा ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को विपरीत परिस्थित से निपटने ,निडर, आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाना है।
शिविर में छात्राओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया तथा प्रशिक्षण अवधि में सीखी गई तकनीकों का अभ्यास किया। समापन अवसर पर छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे उपस्थित शिक्षकों एवं अतिथियों ने सराहा।
विद्यालय के प्राचार्य आशारानी चतुर्वेदी,प्रभारी कृष्णकुमार साहू,सीमा सिंह, चंद्रवती सिन्हा,रेखा प्रधान, डोमेश्वर ध्रुव , भूपत कन्नौजे,लारेंस महिलांगे,नेहा जायसवाल, चंद्रप्रभा सेन, हेमंत वर्मा, नागेंद्र देवांगन ने इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए शासन एवं प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read