अनुशासन और सेवा भाव से ही समाज को शिक्षित और विकसित बना सकते है –लेखराज ध्रुवा छुरा विकासखंड के अंतिम छोर मलेवांचल वन्य ग्राम मुढीपानी में कचना धुरुवा महाविद्यालय के रासेयो की सात दिवसीय शिविर आयोजित

अनुशासन और सेवा भाव से ही समाज को शिक्षित और विकसित बना सकते है –लेखराज ध्रुवा छुरा विकासखंड के अंतिम छोर मलेवांचल वन्य ग्राम मुढीपानी में कचना धुरुवा महाविद्यालय के रासेयो की सात दिवसीय शिविर आयोजित

इन्हे भी जरूर देखे

अनुशासन और सेवा भाव से ही समाज को शिक्षित और विकसित बना सकते है –लेखराज ध्रुवा छुरा विकासखंड के अंतिम छोर मलेवांचल वन्य ग्राम मुढीपानी में कचना धुरुवा महाविद्यालय के रासेयो की सात दिवसीय शिविर आयोजित

छुरा/रसेला–:–विकास खण्ड के अंतिम छोर आदिवासी वनांचल ग्राम मूढीपानी में निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। गत मंगलवार 27 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति लेखराज ध्रुवा के मुख्य आतिथ्य में शिविर का उद्घाटन किया गया।

महाविद्यालय प्रबंध समिति सदस्य तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र के विशेष अतिथि श्रीमती सीमा गुप्ता उपसरपंच ग्राम पंचायत मुढ़ीपानी ,परमेश्वर यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत रसेला, ग्राम पटेल बृजलाल कंवर , ग्रामीण अध्यक्ष जानु राम दिवान, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक दयाराम नागेश, कृष्णा गुप्ता, पूर्व उपसरपंच थानेश्वर कंवर पूर्व जनपद सदस्य कुलेश्वर, निषाद ग्रामीण सचिव व्यवसायि रोशन देवांगन, इमरान मेमन मंचस्थ रहे।कार्यक्रम अधिकारी रेखराम कुर्रे ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस दूरस्थ वनांचल ग्राम में “नशामुक्त समाज के लिए युवा” उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक यह शिविर आयोजित किए है। उन्होंने शिविर के समस्त कार्य – योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक ग्राम वासियों को अवगत कराए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत कृषि सभापति लेखराज ध्रुवा ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्राम में शिविर आयोजित करने पर कार्यक्रम अधिकारी एवं सहयोगी स्वयं सेवको को धन्यवाद ज्ञापित किया ।कहा कि अनुशासन और सेवा भाव से ही समाज को शिक्षित और विकसित बना सकते है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंध समिति सदस्य तेजस्वी यादव ने कहा कि यह शिविर छात्रों को किताबी ज्ञान से परे समाज की वास्तविक समस्याओं से परिचित कराता है और उनमें सेवाभाव विकसित करता है। यह सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी को प्रोत्साहित करता है। उप सरपंच परमेश्वर यदु ने छात्र छात्राओं को कहा कि जो बच्चे मर्यादा में रहते व माता पिता की बातों को सम्मान देते वह सतत् विकास करते। वही ग्राम के वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक दयाराम नागेश ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्र छात्राओं को नशा से दूर रहने की अपील की उन्होंने नशा के प्रकार एवं जीवन में उनके दुष्प्रभाव से अवगत कराया।मंच संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी तरुण निर्मलकर ने किया।तत्पश्चात सभी अतिथियों को रासेयो का प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापिका निर्मला यादव ,समूह की महिलाएं आरती निषाद सावित्री दिवान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंबिका कंवर ग्राम प्रमुख,जयराम दीवान, गोकुल ध्रुव,रामाधीन निषाद,मुंसु ठाकुर पंच गण महिला कमांडो, मितानिन समस्त ग्रामीण, कॉलेज के शिविरार्थी छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read