भाईचारा, देशप्रेम, एकता और अखंडता की मिशाल है भारत योगाचार्य,गौपालक,नवाचारी शिक्षक शंकर लाल यदु राष्ट्रनिष्ठा अलंकरण से सम्मानित झांकी के माध्यम से की गई अमर सपूतों की शहादत को नमन

भाईचारा, देशप्रेम, एकता और अखंडता की मिशाल है भारत योगाचार्य,गौपालक,नवाचारी शिक्षक शंकर लाल यदु राष्ट्रनिष्ठा अलंकरण से सम्मानित झांकी के माध्यम से की गई अमर सपूतों की शहादत को नमन

इन्हे भी जरूर देखे

भाईचारा, देशप्रेम, एकता और अखंडता की मिशाल है भारत योगाचार्य,गौपालक,नवाचारी शिक्षक शंकर लाल यदु राष्ट्रनिष्ठा अलंकरण से सम्मानित झांकी के माध्यम से की गई अमर सपूतों की शहादत को नमन

छुरा–:– प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की सांध्यकालीन बेला में देशप्रेम से ओतप्रोत एक शाम देश के नाम समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कला मंच एवं नगरवासियों के तत्वाधान में नगर के हृदयस्थल शीतला मंदिर प्रांगण एक बार फिर देशभक्ति गीतों से गुलज़ार हुआ। कार्यक्रम में सचिव संघ जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू बतौर मुख्य अतिथि विराजमान थे। मुख्य वक्ता के रुप में यज्ञदत्त वर्मा आसीन थे। प्रकाश निर्मलकर, बलराज पटेल, सेवन पांडे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम संयोजक भिषेक पाण्डे ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवा अगर मन में ठान लें तो असंभव नाम की कोई चीज नहीं है। युवाओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि छुरा अंचल साहित्यिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक सभी क्षेत्रों में प्रतिभा सम्पन्न रहा है। हमारे कलाकारों ने न केवल छत्तीसगढ़ वरन पूरे भारत में अपनी कला कौशल से अपना लोहा मनवाया है। मुख्य वक्ता यज्ञदत्त वर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति का जज्बा भरा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। हर युवा अपने कर्तव्यों और अधिकारों को जानें, समझें, जागरूक बने और चरित्रवान नागरिक बनकर सशक्त राष्ट्र की आधारशिला रखे। मुख्य अतिथि प्रवीण साहू ने कहा कि हमारा देश भाईचारा, देशप्रेम और अखंडता का मिशाल है। भिन्न भिन्न विचारों और विभिन्न आस्थाओं के होते हुए भी आपसी प्रेम, एकता और भाईचारा को पिरोए हुए है। प्रकाश निर्मलकर ने युवाओं को नवीन ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल से देश की प्रगति को गति प्रदान करने प्रेरित किया। सेवन पांडे और बलराज पटेल ने भी मंच को संबोधित किया। कबाड़ से जुगाड, नवाचारी शिक्षण के लिए विख्यात शिक्षक, पूरे राज्य में योग की गंगा प्रवाहित करने वाले योगाचार्य, बेसहारा गायों, मूक पशुओं की सेवा को अपना कर्म, धर्म मानने वाले गौपालक शंकर लाल यदु को राष्ट्रनिष्ठा अलंकरण से सम्मानित किया गया। ये पहल अवसर है कि एक शाम देश के नाम के मंच से किसी विशिष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया है। समारोह का मनमोहक संचालन शिक्षक, योगविद अर्जुन धनंजय सिन्हा ने किया।शिक्षक हेमलाल पटेल, सुदामा प्रसाद लोधी, पूरन निषाद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सुमधुर संचालन के लिए शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ देशभक्ति झांकी से हुआ। विविध प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने वीर जवानों के देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राण को न्यौछावर करने के मार्मिक दृश्य को संजीदगी के साथ प्रदर्शित किया गया। मंच के माध्यम से शहीद महेन्द्र सिंह ध्रुव, शहीद राजेश कुमार ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य, बारहमासी गीत, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीत, देशभक्ति झांकी, प्रहसन की मनमोहक प्रस्तुति हुई। राजस्थानी घूमर नृत्य और अनेकता में एकता का परिचय देता हुआ देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक संपन्नता को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। शीतला मंदिर प्रांगण, कार्यक्रम के अंत तक दर्शकों से खचाखच भरा रहा। लोगों ने एक शाम देश के नाम के सभी कार्यक्रमों का बड़े आनंद के साथ लुत्फ़ उठाया। तालियों की गड़गड़ाहट ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में शुभम निषाद, मुकेश यादव, याशिका कौर, पूनम सिन्हा, बजरंग पांडे, मेषनंदन पाण्डेय, के.आर. सिन्हा, मिथलेश सिन्हा, अक्षत तिवारी, यीतेश पटेल, अंशुल तिवारी, देवेन्द्र सिन्हा, वीरेंद्र ठाकुर, जितेन्द्र पाटकर, संजय वर्मा, राम बाई सिन्हा, सीमा सिंग, जमीला खातून, प्रेमन, योगेश्वरी बंजारे, डीकेश्वरी दीवान, सपना कंसारी, तुलेश्वरी कंवर, कुलेश्वर मरकाम, रूपसिंह ध्रुव, गुंजन सिन्हा, यामिनी, योगिता सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने समारोह का आनंद लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read