करचिया की शानदार जीत, भावेश की तूफानी पारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट

करचिया की शानदार जीत, भावेश की तूफानी पारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट

इन्हे भी जरूर देखे

करचिया की शानदार जीत, भावेश की तूफानी पारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट


गरियाबंद/देवभोग–:– चिचिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए 12 ओवर के रोमांचक मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला। मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुड़घेलमाल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 150 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी करचिया क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
इस जीत के हीरो रहे भावेश, जिन्होंने ओपनिंग से उतरकर विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। भावेश ने केवल 18 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में चौकों-छक्कों की जमकर बरसात देखने को मिली, जिसके आगे विरोधी टीम के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए। भावेश की इस नवाज़ पारी ने मैच का रुख पूरी तरह करचिया के पक्ष में मोड़ दिया।
करचिया क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत, ट्रॉफी शहीद पिता को की समर्पित
टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद करचिया क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ी शहीद भोजसिंह के परिवार से मिलने पहुंचे। खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में जीती गई ट्रॉफी को शहीद भोजसिंह के पिता श्री जागेश्वर टाडिल्या को सम्मानपूर्वक समर्पित किया।
इस भावुक अवसर पर खिलाड़ियों ने शहीद भोजसिंह के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह जीत देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूत को समर्पित है। शहीद परिवार ने खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गांव में गर्व, सम्मान और भावनाओं से भरा माहौल देखने को मिला।
इन खिलाड़ियों की रही विशेष मौजूदगी
इस मौके पर करचिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
मो. अफजल, भावेश निषाद, मो. अलीम, टप्पू, भूपेश, मुन्ना खान,पिंटू, मन्नान, जोगेंद्र, तिलेश, तेजराज, मो. राज, मुस्तफा, पप्पू
सहित टीम के समर्थक हरेंद्र,नासिर, जतिन, केशव, नीरज, सुमित,उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिकों भीखराम बीसी, वीरेंद्र मरकाम, दुर्गेश, राजा खान, तरुण टांडिल्य एवं पंकज बीसी, रूपसिंग निषाद, ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read