जिला पंचायत सीईओ देवभोग पहुंचकर सरकारी योजना का लिया जायजा…. पंचायतों में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे का किया औचेक निरीक्षण….

जिला पंचायत सीईओ देवभोग पहुंचकर सरकारी योजना का लिया जायजा…. पंचायतों में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे का किया औचेक निरीक्षण….

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जिला पंचायत सीईओ देवभोग पहुंचकर सरकारी योजना का लिया जायजा….

पंचायतों में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे का किया औचेक निरीक्षण….

देवभोग न्यूज….. जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने गरियाबंद जिले का प्रभार लेने के बाद पहली बार देवभोग क्षेत्र का दौरा कर सरकारी योजना का जायजा लिया। देवभोग पहुंचकर विभागीय अधिकारी कर्मचारी के साथ सरकारी योजना का क्षेत्र में किस तरह से क्रियान्वयन हो रहा है इसका मुयाना कर्माचारी से ली ।और योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ रीता यादव अप्रैल से शुरू हुए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का पंचायतों में चल रहे सर्वे का भी जायजा लिया। इस सर्वे पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि कर्मचारी विभागीय समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें। और कर्मचारी को इस सर्वे पर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की बात भी कहीं।
बता दे सरकार एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के सर्वे करने का निर्देश दिए हैं। और इसकी शुरुआत आज से आगाज हो चुकी है।
जिला पंचायत सीईओ रीता यादव देवभोग पहुंचकर करीब 10 से 12 पंचायत कुम्हड़ई खुर्द , कुम्हड़ई कला, मोखागुडा, दीवानमुड़ा, झाखरपारा , देवभोग, कदलीमुड़ा, माड़ागांव इत्यादि पंचायत पहुंचकर सरकारी योजना व पंचायत में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे का जायजा ली व मनरेगा के तहत निर्माण हो रहे कार्य और विभिन्न कार्य का भी जायजा ली।
जिला पंचायत सीईओ कदलीमुंडा गोठान पहुंचकर रीपा शासन की महती योजना जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्यमीता को बढ़ावा दिया जा रहा है निर्माण हो रहे भवन का भी निरीक्षण कि और सरकार के महत्वपूर्ण योजना जैसे गोधन न्याय योजना के तहत सभी गोठानो में गोबर खरीदी के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।अंत में देवभोग वन धन विकास केंद्र पहुंचकर महिला समूह से मुलाकात कि और महुआ फूल के साथ प्रोसेस कर फूड ग्रेडिंग महुआ फूल तैयार हो रहे कार्य का भी निरीक्षण कर महिला समूह कि तारीफ की।
दौरे में प्रमुख रूप से देवभोग अनुविभागीय अधिकारी अर्पिता पाठक ,जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान, पीओ शिवकुमार नारंगे, आरईएस एस डीओ आर के शर्मा, फूड ग्रेडिंग के प्रभारी प्रबंधक देवेंद्र बेहेरा और विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read