कदलीमुड़ा में नए यात्री प्रतीक्षालय की जरूरत ,जीर्ण शीर्ण अवस्था मे यात्री प्रतीक्षालय अनहोनी को कर रहा आमंत्रित

कदलीमुड़ा में नए यात्री प्रतीक्षालय की जरूरत ,जीर्ण शीर्ण अवस्था मे यात्री प्रतीक्षालय अनहोनी को कर रहा आमंत्रित

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कदलीमुड़ा में नए यात्री प्रतीक्षालय की जरूरत ,जीर्ण शीर्ण अवस्था मे यात्री प्रतीक्षालय अनहोनी को कर रहा आमंत्रित

गरियाबंद – विधायक मद से यात्री प्रतीक्षालय की स्वीकृति मिल रही है लेकिन ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा में वर्षो पुरानी यात्री प्रतीक्षालय जर्जर होकर किसी अनहोनी को आमंत्रित कर रहा है आलम यह है कि यात्री अब इस जगह पर रुकना तो दूर समिप तक जाना पसंद नही करता ,गांव के युवा मनमोहन नेताम बताते है की ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा में तात्कालिक सरपँच स्व: वासुदेव नेताम के द्वारा वर्ष 1996 – 97 में जवाहर रोजगार योजना के अंतर्गत तकरीबन 22 हजार रुपये की लागत से यह यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया था लेकिन आज पर्यंत तक जर्जर यात्री प्रतीक्षालय की सुध किसी भी जनप्रतिनिधियों ने नही लिया आपको बता दे कि वर्ष 1996 – 97 में तत्कालीन अनुविभाग व वर्तमान जिला मुख्यालय गरियाबंद के सिवाय कहि पर भी यात्री प्रतीक्षालय नही बना था लेकिन तत्कालीन सरपंच वासुदेव नेताम की सक्रियता के कारण यात्री प्रतीक्षालय बन पाई थी ,जर्जर अवस्था मे पड़ी यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत की सुध अब तक ग्राम पंचायत ने भी नही लिया ,ग्रामीण मनमोहन नेताम ने बताया कि नए यात्री प्रतीक्षालय की मांग को लेकर के कईं मर्तबे आवेदन देकर थक चुके हैं लेकिन उन्हें वर्तमान सरकार से उम्मीद है कि बहुत जल्द यात्री प्रतीक्षालय की स्वीकृति प्रदान की जावेगी ।

*यात्री प्रतीक्षालय बनाने के पीछे की वजह*

तात्कालिक सरपंच स्व: वासुदेव नेताम किसी काम से गरियाबंद गए हुए थे तभी बस से उतरते ही जोरदार बारिश हुई कहि पर भी सर छुपाने के लिए जगह नही थे शिवाय बड़े बड़े पेड़ो के ,उनके साथ ओड़िसा के 5 लोग भी छोटे छोटे बच्चो के साथ उतरे वो भी बारिश में भीग गए थोड़ी सी बारिश थमने के बाद सरपंच नेताम ने उन्हें अपने घर लेकर आये और उनके ठहरने और भोजन की ब्यवस्था व रुकने का इंतजाम करवाया ,फिर उन्होंने अगले सुबह की प्रण कर लिया कि यात्री प्रतीक्षालय बनाना नितांत आवश्यक है ,फिर पंचायत की बैठक बुलाकर तुरन्त ही भूमिपूजन कर आनन फानन में लगभग 22 हजार रुपये की लागत से जवाहर रोजगार योजना के तहत यात्री प्रतीक्षालय बनवाई लेकिन अब यह यात्री प्रतीक्षालय जीर्णोद्धार की बाँट जोह रहा है जरूरत है नए यात्री प्रतीक्षालय की ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read