देवभोग-दिव्यांग नंदनी को सरकारी योजना का लाभ दिलाने अखिलेश ने सीईओ से किया मांग

देवभोग-दिव्यांग नंदनी को सरकारी योजना का लाभ दिलाने अखिलेश ने सीईओ से किया मांग

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग-दिव्यांग नंदनी को सरकारी योजना का लाभ दिलाने अखिलेश ने सीईओ से किया मांग

गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों युवा ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी भूपेश बघेल सरकार की योजना का लाभ दिलाने हितग्राहियों के बीच नजर आ रहे हैं ऐसे ही गंगराजपुर के आश्रित ग्राम चिंगराभांटा के 11 वर्षीय 70 प्रतिशत दिव्यांग नंदनी पिता घनश्याम नागेश को सरकारी योजना का लाभ दिलाने युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष अखिलेश बघेल ने नव पदस्थ जनपद सीईओ को पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया है अखिलेश बघेल के अनुसार नंदनी बचपन से ही अपने दोनो पैर से चल नही पाती इसके अलावा एक हाथ भी काम नही आता साथ सर पर भी स्थिर नही रह पाता जिसके चलते नंदनी का हर जरूरी कार्य अपनी मां सुमदानी के साहारे किया जाता है चाहे वह शौच हो या खाना पीना हो मतलब दिनचर्या के कार्य को भी सहारे पर होता है बावजूद इसके ट्राई साइकिल पेंशन राशन जैसे योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसे लेकर अखिलेश जनपंद सीईओ से नंदनी को पेंशन राशन कार्ड और ट्राई साइकिल देने की मांग किया है ताकि नंदनी के माता पिता को थोड़ी बहुत सहुलियत मिले क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नही की दिव्यांग नंदनी के लिए ट्राई साइकिल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके मजदूरी का किसी तरह परिवार का भरण पोषण किया जाता है तो नंदनी के लिए जरूरी व्यवस्था किस प्रकार किया जा सकता है सबसे दुर्भाग्य की बात तो यह है की अब तक राशन कार्ड और पेंशन जैसे महत्वपूर्ण योजना का लाभ नही मिल रहा है और इसके मद्देनजर ही अखिलेश ने जनपद सीईओ से आग्रह किया है की जल्द से जल्द ऐसे योजना का लाभ दिलाए सबसे खास बात तो यह है की नंदनी की स्तिथि को लेकर पंचायत के जिम्मेदार भी अच्छी तरह वाकिफ हैं फिर भी नंदनी को सरकारी योजना का लाभ नही मिल पाया शायद यही वजह है की अखिलेश बघेल ने सीईओ से योजना का लाभ दिलाने आग्रह किया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read